रायपुर

हजारों विद्यार्थियों का बोर्ड पंजीयन खतरे में, 847 स्कूलों की लापरवाही
04-Oct-2024 4:45 PM
हजारों विद्यार्थियों का बोर्ड पंजीयन खतरे में, 847 स्कूलों की लापरवाही

विलंब शुल्क से बचने मंडल पर लगा रहे आरोप 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। 
प्रदेश के 847 निजी व शासकीय स्कूलों प्रबंधकों की ढिलाई लापरवाही से  हजारों विद्यार्थियों का ?माशिमं में पंजीयन खतरे में पड़ गया है। ढाई महीने को पर्याप्त और लंबी समयावधि के बाद भी संस्था प्रमुखों ने माशिमं के पोर्टल में  पंजीयन नहीं कराया। और अब विलंब शुल्क से बचने मंडल प्रबंधन पर शिक्षक व स्कूल संगठनों के जरिए माशिमं पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने स्पष्ट किया है कि य विलंब शुल्क छात्र नहीं स्कूल प्रबंधन को देना होगा ।

मंडल सूत्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को  16 जून से 31 अगस्त तक 9-12 वीं तक नवप्रवेशित? और पुराने विद्यार्थियों का पंजीयन मंडल के पोर्टल में करना था। लेकिन संस्था प्रमुखों ने पंजीयन को नजरअंदाज किए रखा। और जब माशिमं और डीईओ की नोटिसें मिली तो बवाल मच गया। शासकीय स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक  संगठनों के नेताओं से और निजी  स्कूल, अपने संगठन के जरिए मंडल प्रशासन पर आदेश पर रियायत बरतने दबाव बनाने मैं जुट गए हैं। किंतु नियमों की पक्की दबंग मंडल अध्यक्ष एसीएस रेणु पिल्ले पर यह दबाव काम करता नजर नहीं आ रहा। वह पद से हटना पसंद करेंगी लेकिन स्कूलों की लापरवाही को प्रश्रय नहीं देंगी।

मंडल सूत्रों ने बताया कि ऐसे करीब 1247 स्कूल पूरे प्रदेश में सामने आए हैं । इनमें 1-2 बच्चों का पंजीयन करने से चूकने या न करने वाले 400 स्कूल हैं और शेष 847 स्कूलों ने एक भी पंजीयन नहीं किया है। इनमें निजी शासकीय दोनों स्कूल हैं।  मंडल सचिव पुष्पा साहू ने स्पष्ट किया कि 1-2 बच्चों के लिए विलंब शुल्क 1-2हजार रूपए ही होगा। शेष सभी को 25 हजार रूपए देने होंगे। तभी पोर्टल ओपन कर पंजीयन का अवसर दिया जाएगा। सुश्री साहू ने कहा कि यह शुल्क विद्यार्थियों को नहीं देना हैं,स्कूल प्रबंधन ही देंगे।क्योंकिं बच्चों ने आवेदन शुल्क स्कूलों में जमा कर दिया है। यह विशुद्ध रूप से स्कूलों की लापरवाही का नतीजा है।

सचिव ने कहा कि जिन संस्थाओं का कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं की ऑन लाईन प्रविष्टि हेतु प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। उन संस्थाओं के लिये  03 से  06 अक्टूबर तक कुल 4 दिवस के लिये विलम्ब शुल्क के भुगतान उपरांत पोर्टल पुन: प्रारंभ किये जा रहे हैं। पोर्टल प्रारंभ करने के विलम्ब शुल्क की गणना पोर्टल में प्रविष्टि बंद होने की तिथि 31.08.2024 से संबंधित संस्था के मण्डल में पत्र प्राप्ति तिथि अथवा जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त एकजाई सूची दिनाँक 25.09.2024 तक प्रति दिवस रू. 1000/- की दर से किया जायेगा। 

इस अवधि में संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन प्रविष्टि एवं ऑनलाईन शुल्क भुगतान की समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जाना होगा। सभी डीईओ अपने-अपने  जिले के संबंधित संस्थाओं को मण्डल के पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शुल्क भुगतान निर्धारित तिथि में सम्पन्न कराने सूचित करें। अवधि के पश्चात् ऑनलाईन प्रविष्टि पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र मुद्रण नहीं किया जायेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व संस्था प्राचार्य का होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news