बलौदा बाजार

जेवर चमकाने का झांसा, महिला गिरोह ने की लाखों की ठगी
05-Oct-2024 4:44 PM
जेवर चमकाने का झांसा, महिला गिरोह ने की लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अक्टूबर। 
बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में महिला ठग गिरोह की सदस्य ग्रामीणों से मेलजोल बढक़र किसी को धन दुगना करने और किसी को जेवर चमकाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गई है। इसमें से कुछ महिलाओं की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, परंतु अब तक ठग महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी है। ठगी के पहले  इस गिरोह ने घरों की रेकी की भी की थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं के गिरोह ने पिछले एक माह के दौरान लवन क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग ग्रामों में पहुंचकर पहले ग्रामीण विशेष कर महिलाओं से मेल-जोल बढ़ाया। इसके बाद पुराने कपड़े लेकर उसके बदले बर्तन देने और छोटे छोटे जेवर को सफाई के नाम पर चमका कर ग्रामीण महिलाओं का विश्वास हासिल कर लिया। 

विश्वास हासिल करने के बाद पूरी योजना के अनुसार एक  अक्टूबर को ही इस महिला  गिरोह की सदस्य गांवों में पहुंची। महिलाओं ने इन गांवों में पहुंचकर जेवर सफाई करने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं से जेवर ले लिए, कुछ देर तक जेवर की सफाई का बहाना करने के बाद ग्रामीण महिलाओं को बातों में उलझा कर सफाई हेतु दिए गए जेवर को लेकर रफू चक्कर हो गई। 

ठग महिलाओं के कुछ देर तक वापस नहीं आने पर ग्रामीणों ने आसपास पतासाजी की और उसके नहीं मिलने के पश्चात अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। वहीं अन्य कुछ गांवों में इन ठग महिलाओं द्वारा महिलाओं को बातों में उलझा कर उनके घर के कीमती सामान चोरी करने की बातें भी सामने आई है। इसके बाद कुछ एक पीडि़त महिलाओं ने लवन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। 

इस संबंध में लवन थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह ने बताया कि ठगी की घटनाएं 1 अक्टूबर को ही घटित हुई है। मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है। अब तक लवन के वार्ड क्रमांक 14 एवं ग्राम कोनारी में ही इस प्रकार के वारदात की बात सामने आई है। पुलिस व साइबर सेल की चार टीम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की पतासाजी में जुटी हुई है। 

महिलाओं उन्हें ठगी की इस वारदात के तरीके को देखते हुए आमजनों से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी संदिग्ध अवस्था अथवा अनजान व्यक्ति के झांसे में न आए। यदि किसी भी प्रकार का शक हो तो तत्काल थाने में संपर्क करें। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news