रायपुर

साय आज रात दिल्ली जा रहे, कल नक्सलवाद पर शाह के साथ बैठक
06-Oct-2024 2:06 PM
साय आज रात दिल्ली जा रहे, कल नक्सलवाद पर शाह के साथ बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर।   सीएम विष्णु देव साय  रविवार रात दो दिन के दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं । जहां वे सोमवार को

केन्द्रीय गृह  अमित शाह के साथ   विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद (रुङ्खश्व) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।  बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मप्र  के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

साथ ही वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने में राज्यों का सहयोग कर रहे केन्द्रीय मंत्रालयों के 5 केन्द्रीय मंत्री और उच्चाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक करीब एक वर्ष पहले हुई थी।

मोदी 3.0 में  केन्द्र सरकार, मार्च, 26 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की है। मोदी सरकार की रणनीति से वर्ष 2010 के मुक़ाबले 2023 में हिंसा में 72त्न और मृत्यु में 86त्न कमी आई है और आज वामपंथी उग्रवाद अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहा है।  इस वर्ष अब तक 202 नक्सली मारे गए हैं और 2024 के शुरूआती 09 महीनों में 723 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही, 2024 में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या मात्र 38 रह गयी है।

केन्द्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के दूरदराज़ के इलाकों तक विकास योजनाएं पहुंचाने के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं। इन क्षेत्रों में सडक़ और मोबाइल कनेक्टिविटी पर विशेष बल दिया जा रहा है। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 14,400 किलोमीटर सडक़ निर्माण हो चुका है और करीब 6000 मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news