दुर्ग

अश्लील फोटो एवं वीडियो फैलाने की धमकी
06-Oct-2024 4:24 PM
अश्लील फोटो एवं वीडियो फैलाने की धमकी

5 लाख-ज्वेलरी मांगे, 3 बंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 अक्टूबर
। दुर्ग जिले में मोबाईल से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो फैलाने की धमकी दे 5 लाख रूपये की डिमांड करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। 
महावीर कालोनी दुर्ग के एक व्यक्ति ने 1 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भतीजी के मोबाईल पर 5 लाख रूपये की मांग करते हुए अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी आ रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था।
विवेचना दौरान आरोपी मोबाईल नंबर के सीडीआर एवं कैफ हेतु तहरीर सायबर सेल को भेजा गया। जहां से मोबाइल का सीडीआर एवं कैफ प्राप्त किया गया। रिपोर्ट में शुभम निर्मलकर एयरटेल रिटेलर का शामिल होना पाया गया। मामले में सिम विक्रेता शुभम निर्मलकर का पता तलाश किया गया जिसके देर रात मिलने पर मौखिक रूप से पुछताछ करने पर सत्यम श्रीवास्तव को उक्त सिम के साथ लगभग फर्जी 45 सिम देना बताया। 
मामले में पीडि़ता को तलब किया गया जो प्रार्थी के कथन अनुसार मोबाइल धारक द्वारा अश्लील गंदी गंदी एवं अभ्रद शब्दों का प्रयोग करते हुए 5 लाख रूपये तथा सोना (ज्वेलरी) का मांग करना बताया गया। मामले में प्रार्थी एवं पिडि़ता के कथन के अनुसार धारा 79 बीएनएसएस का अपराथ पाये जाने से धारा 79 बीएनएसएस जोड़ी गयी। 
इस मामले में आरोपी हर्ष का पता तलाश दौरान मिलने से पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना कबूल किया। आरोपी द्वारा फर्जी सिम सत्यम से लेकर पिडि़ता से लैंगिक अभाषी टिप्पणी किया जिस पर अपराध बारा 75 (4) बीएनएस, आरोपीयान द्वारा संगठित अपराध करने से धारा 111 बीएनएस, आरोपियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर फर्जी सिम सिंडिकेट बनाकर अपराधिक षडयंत्र पर 61 बीएनएस का पाये जाने से मामले में धारा 75(4), 111, 61 बीएनएस जोड़ी गयी। 
इस मामले में आरोपी शुभम निर्मलकर, सत्यम श्रीवास्तव और हर्ष जैन द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news