दुर्ग

प्रतिबंध के बाद भी डीजे बजाने ले जा रहे थे, वाहन जब्त
06-Oct-2024 4:29 PM
प्रतिबंध के बाद भी डीजे बजाने ले जा रहे थे, वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर,  6 अक्टूबर। वाहन पर रख डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत गाड़ी पर डीजे रख बजाने के लिए ले जा रहे डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जब्त किया है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बावजूद धुमाल/डीजे वालों की मनमानी पर सख्त कार्यवाही के सख्त निर्देश हैं। मिलन चैक केम्प 2 एवं तीन दर्शन मंदिर के पास केम्प 1 भिलाई में वाहन मेटाडोर क्रमांक सीजी 22 एजी 2554 एवं सीजी 04 जेडी 7342 को पकड़ा गया है। जिसमें वाहन चालक विष्णु निषाद भटगांव जेवरा सिरसा चौकी एवं वाहन चालक ईश्वर निषाद ग्राम दादर चरोदा थाना भिलाई-3 ने उक्त वाहन में धुमाल सेटअप वाहन से बाहर निकला हुआ ले जा रहे थे। भार लदान करने के लिए दिये गये लम्बाई, चौड़ाई और उंचाई के संबंध में भी उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन पाया गया है।

इनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अधीनियम के तहत धारा 194(1)(क) में कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news