दुर्ग

पद्मनाभपुर में सजा दुर्गा व राम का दरबार
06-Oct-2024 4:26 PM
पद्मनाभपुर में सजा दुर्गा व राम का दरबार

दुर्ग, 6 अक्टूबर। शहर के सर्वश्रेष्ठ बढ़े पंडालों में से एक जनता मार्केट पद्मनाभपुर में 30 साल से अलग-अलग थीम में पंडाल में चालित झांकी का प्रदर्शन नवयुवक दुर्गाउत्सव समिति द्वारा निशुल्क दर्शन व पार्किंग के साथ दर्शनार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। इस बार भी सम्पूर्ण ब्रम्हांड के स्वामी प्रभु रामलला का दरबार की भव्य चलित झांकी दिखाई गई हैं, जिसमें रामसीता स्वंयम्बर तडक़ा वध सबरी व रामेश्वर पूजा के साथ ही भव्य रावण वध व माई की कुटीया में माता दुर्गा विराजमान हैं। समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को पंचमी की महाआरती व नवमी 12 तारीख को महाभण्डारा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

दुर्ग, 6 अक्टूबर। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने एक दूसरे से मारपीट कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद इमरान कुरैशी नेहरू नगर वेस्ट भिलाई में निवास करता है। धमधा रोड दुर्ग ग्लोब ट्रांसपोर्ट के नाम से दुकान का संचालन करता है। पुरानी गाड़ी खरीदी की बात को लेकर पूर्व में सुरेश शर्मा एवं मयंक शर्मा से विवाद हुआ था, जिसके चलते 2 अक्टूबर को रात 8 बजे सुरेश शर्मा, मयंक शर्मा एवं अन्य प्रार्थी की दुकान पर आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने धमकी देकर मारपीट की। इसी तरह धमधा नाका ओवर ब्रिज के पास रहने वाला प्रार्थी सुरेश शर्मा ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 2 अक्टूबर की रात लगभग 8:00 बजे वह भारत पेट्रोल पंप धमधा रोड के बाजू में ग्लोब ट्रांसपोर्ट में बैठा था। दुकान में बैठे इमरान कुरैशी जिससे प्रार्थी की पुरानी पहचान थी ने प्रति और उसके बड़े लडक़े मयंक शर्मा को बुलाया। इसके बाद उसने प्रार्थी एवं उसके बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और दोनों के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शराब बेचते महिला पकड़ाई

दुर्ग, 6 अक्टूबर। धमधा रोड कृषि सब्जी मंडी में बने खंडहर के पास 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस के दिन भी अवैध रूप से अब शराब बेचते हुए एक महिला को मोहन नगर पुलिस ने पकड़ा। महिला के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा रोड कृषि सब्जी मंडी के खंडहर के पास एक महिला अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रही है। टीम के पहुंचते ही शराब खरीदने वाले ग्राहक वहां से भाग निकले। पुलिस ने रानी बाई 35 वर्ष पति राजेश कौशल निवासी तितुरडीह कैलाश नगर शिव मंदिर के बाजू को पकड़ा। उसके पास से यूनिक देसी मसाला मदिरा 6 पौव्वा एवं सोले देसी मसाला मदिरा 9 पौव्वा को जब्त किया गया।

बोलेरो की टक्कर से अधेड़ की मौत

दुर्ग, 6 अक्टूबर। बोलेरो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गाड़ी को ज्ब्त कर लिया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम भटगांव निवासी धनेश्वर यादव (50) शुक्रवार की दोपहर को अपने दामाद मनोज यादव की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर ग्राम देवादा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जमकर टक्कर मार दी। इससे  धनेश्वर यादव को गंभीर चोटे आई और उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज यादव के हाथ, पैर में चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news