सरगुजा

संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान
06-Oct-2024 10:51 PM
संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। सरगुजा जिले में चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने संवेदनशील क्षेत्रों में सतत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 157 प्रकरणों में कुल 119300/- समन शुल्क वसूल किया गया।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा देर शाम रक्षित केंद्र पहुंचकर पुलिस टीम को ब्रीफ किया गया एवं पुलिस बल को कर्तव्य हेतु रवाना किया गया।मोटरसायकल पेट्रोलिंग एवं पैदल गस्त के दौरान राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे 64 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की गई, साथ ही 40 पॉइंट पर 80 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात कर देर रात संदिग्ध पर कार्रवाई की गई।

 पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई, एवं निगरानी गुंडा बदमाशों कों किसी भी आपराधिक गतिविधि मे शामिल होना पाये जाने ओर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की सख्त चेतावनी दी गई, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों की चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने सख्त हिदायत दी गई, पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालको कों कड़ी समझाईस देते हुए समय पर दुकान बंद करने की समझाईस दी गई, साथ ही देर रात तक अकारण घूम रहे युवको से भी सघन पूछताछ कर कड़ी चेतावनी दी गई।

 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के तहत 157 प्रकरणों में कुल 119300/- समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही सार्वजनिक रूप से गंगापुर शराब भट्टी रोड में शराब का सेवन कर रहे रनसाय दरिमा,राकेश सिंह नमनाकला, उदित टोप्पो कांसाबेल जशपुर कों पकडक़र आरोपियों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news