सरगुजा

कमोदा संग गरबा में टीवी एक्टर पारुल चौधरी व एंकर लक्ष्मी सिंह मचाएंगी धूम
06-Oct-2024 10:52 PM
कमोदा संग गरबा में टीवी एक्टर पारुल चौधरी व एंकर लक्ष्मी सिंह मचाएंगी धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

अम्बिकापुर,6 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर संभाग का सबसे बड़ा एक सुन्दर नेचुरल गार्डन से सुरन्जित स्वीमिंग पुल के साथ 3 स्टार होटल एण्ड रिसार्ट कमोदा रिसार्ट बनारसरोड गांधीनगर अम्बिकापुर में गरबा नाइट का आयोजन किया गया है। इसमें भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल में करिश्मा बुआ का किरदार निभाने वाली एक्टर पारुल चौधरी मुंबई गरबा में शहर से आये डांडिया प्रेमियों के साथ जलवा बिखेरेंगी। 

छत्तीसगढ़ टाप मोस्ट एंकरिंग लक्ष्मी सिंह 8 तथा 9 अक्टूबर को अपने सुरीली आवाज तथा अदा से सभी दर्शकों को मग्न मोहित करेंगी। अर्पिता सिंह मिस इंडिया फोटोजेनिक द्वारा प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन के लिए जजेज का रोल अदा करेंगी ।

द कमोदा रिसार्ट के संचालक सौरभ केसरवानी तथा आयोजन समिति में प्रतीक हैप्पी मुखर्जी, तथा प्रबंधक उमेश यादव ने बतलाया कि कमोदा रिसार्ट में पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन किया जा रहा है।

कमोदा रिसार्ट में जगह भरपूर होने के कारण वाहनों के होटल के भीतर ही पार्किंग की पूरी व्यवस्था है। नेचुरल फूलों से सुसज्जित वाटिका ,स्वीमिंग पुल ,एकमात्र कारपेट ग्रास लान जो करीब साठ हजार वर्गफुट में लगा है। जहां लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सुरक्षा को लेकर बाउंसर तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग रहेगा। आयोजन समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली है। महिलाओं, बच्चे और पुरुषों के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था की गई है । गरबा डांडिया नाईट में रेस्टारेंट इन कमोदा के तरफ से व्यवस्था काउंटर तथा राउण्ड टेबल की व्यवस्था की गई जो कि चार्जेबल है।

 लोग अपने आवश्यकता जरूरत के अनुसार कम कीमत पर खाने पीने का सामान खरीद सकते हंै। इस कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क 8 अक्टूबर के लिए सिंगल 350 तथा फैमिली में चार परसन के लिए 1100 तथा 9 अक्टूबर बुधवार के लिए सिमल 500 रूपए, कपल दो व्यक्तियों के लिए 900 रूपए तथा फैमिली में चार परसन 1600 रूपए पांच वर्ष तक के नीचे बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । टी व्हीएस श्रीराम पंकज बसंल द्वारा प्रतिभागियों में से लक्की ड्रॉ से स्कूटी दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता में अलग अलग अनेक ग्रुप डांस, कपल डांस, वेस्ट डांस, बच्चों के वर्ग में कई प्रकार के गेम प्रतियोगिता भी रखा गया है।

सभी खेल प्रतियोगिता के विजेताओं का आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जो मनोरंजन के साथ साथ उपहार भी पा सकेंगे।

इस आयोजन का टाईटल स्पांसर के लिए शहर के कई नामी जामी कपंनी तथा सहयोगी जिसमें टीव्हीएस श्रीराम, मान्यवर जैन फुट विवर, केरोवेट ओम हार्डवेयर, चिररश इवेंट, टूटेजा मेडिकल, शानू टेट सेरिंग कन्द्रशन ए-क्लास कांटेक्टर, सोना महल के द्वारा भी अपने प्रोडक्ट में कूपन टिकट दिखाने 40 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दिसम्बर तक के खरीदी पर दी जा रही है।

पहली बार शहर के शांत जगह, भीड भाड से हटकर, सुकून शांत वातावरण, बनारसरोड गांधीनगर द कमोदा रिसार्ट अम्बिकापुर में इतना बडा आयोजन किया गया है, इस कार्यकम में लाइव डी जे गरबा बैंड मुबई, तथा सेलिब्रटी परफारमेस, अन लिमिटेड डास म्यूजिक, ग्रांड इवेंट प्रोडक्शन, सोशल सेफटी सिक्युिरिटी फैमिली ओरिइटेट इवेंट, कान्टेस्ट एण्ड एक्ससिटीग प्राइज, एमपल पार्किंग एरिया, की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम सभी समुदाय के लोग शामिल हो सकते है।प्रेस वार्ता में सौरभ केसरवानी, प्रतीक सिन्हा, विनय जायसवाल,अमितोज सिंह टुटेजा,सौरभ विश्वकर्मा,सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news