सरगुजा

सडक़ नहीं, कंधे पर बांस के सहारे लाश को घर ले जाने की मजबूरी
06-Oct-2024 10:56 PM
सडक़ नहीं, कंधे पर बांस के सहारे लाश को घर ले जाने की मजबूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर/लखनपुर, 6 अक्टूबर। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा विधानसभा के लखनपुर विकासखंड के पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोन निवासी युवक की उपचार के दौरान अंबिकापुर मिशन अस्पताल में मौत हो गई। शव वाहन से ग्राम पटकुरा तक युवक की लाश को लाया गया। इसके बाद ग्रामीण कंधे पर बांस के सहारे लाश को उसके घर ले गए। किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक इसपाल तिग्गा घटोन पटकुरा निवासी था। परिजनों के द्वारा उपचार हेतु अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

रविवार को शव वाहन के माध्यम से लाश को ग्राम पटकुरा तक लाया गया और खस्ताहाल सडक़ होने की वजह से आगे वाहन नहीं जा सका। बांस के सहारे कंधे पर उठाकर लाश को घर तक ग्रामीण ले गये। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

विदित हो कि पिछले वर्ष भी इसी तरीके के मामले घटोन क्षेत्र से सामने आया था। शासन बदला विधायक बदले परंतु ग्रामीण की समस्या जस की तस बनी हुई है। सडक़ के आभाव में ग्रामीणों को अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायकों और जनप्रतिनिधियों से लंबे समय से ग्रामीण सडक़ निर्माण की मांग कर रहे है। आज तक सडक़ का निर्माण नहीं हो सका, जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

गौरतलब है कि ग्राम पटकुरा से 5 किलोमीटर दूरी पर घटोन गांव स्थित है। जहां लगभग दो दर्जन से अधिक परिवार निवासरत हैं। बदहाल सडक़ के कारण गर्भवती, बीमार को ग्रामीण खाट पर ग्राम पटकुरा पहुंचते हैं, फिर उन्हें वाहन की सुविधा मिल पाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को लाने में खतरा बना रहता है। बदहाल सडक़ की वजह से ग्रामीणों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग की जा चुकी है, सिर्फ आज तक आश्वासन ही मिला है।

पहले के विधायकों ने ध्यान नहीं दिया, प्रक्रियाधीन है जल्द मिलेगी स्वीकृति-प्रबोध

सोशल मीडिया पर बांस के सहारे लाश को घर तक ले जाने की मजबूरी और सडक़ नहीं बनने को लेकर लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह काफी दुर्भाग्य है और दुख की बात है कि इसके पहले जो विधायक रह चुके हैं इस ओर ध्यान नहीं दिया, 15 वर्षों से यहां के लोग तकलीफ में हैं, मैं अभी विधायक बना हूं, मैं प्रयास कर रहा हूं कि सडक़ शीघ्र बने। श्री मिंज ने बताया कि पटकुरा और घटोन की 5 किलोमीटर सडक़ बजट में शामिल हो गया है, 7 करोड़ रुपए प्राथमिक राशि स्वीकृत हुई है, जो प्रक्रियाधीन है। चूंकि वन क्षेत्र है फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही स्वीकृति मिल जाएगी,उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news