सरगुजा

151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली, मां महामाया को की समर्पित
06-Oct-2024 10:55 PM
151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली, मां महामाया को की समर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। सेवाभावी महिलाओं की समाजसेवी संस्था रोटी बैंक द्वारा शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस शहर में चुनरी यात्रा निकाली। महिलाओं ने 151 मीटर लम्बी चुनरी मां महामाया को समर्पित की। चुनरी यात्रा में सभी धर्मों की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाकर सामाजिक सद्भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

चुनरी यात्रा  का शुभारंभ दर्रीपारा स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ। सदर रोड होते हुए महामाया मंदिर तक की चुनरी यात्रा में सभी धर्मों और आयु वर्ग की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। जगह-जगह यात्रा में शामिल महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाजे-गाजे के साथ निकली यात्रा का महामाया रोड में अग्रवाल समाज, शमलाया मंदिर के पास मुस्लिम समाज की महिलाओं ने यात्रा का स्वागत किया।

 यात्रा को सफल बनाने में रोटी बैंक समूह की पूजा शर्मा, सरोज सिंह,सीमा सोनी,गीता प्रजापति, स्वाति श्रीवास्तव, सरला राय, अनामिका श्रीवास्तव,उषा शर्मा, शकीला सिद्दकी,प्रतिभा सिंह,आशा विश्वकर्मा,शिप्रा शर्मा,पूनम कुशवाहा,रेखा अग्रवाल,हैप्पी अग्रवाल, मोना राय,सहित समूह की महिलाओं का सक्रिय योगदान था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news