धमतरी

हिमांशु सोनी चित्रकला व मूर्तिकला में ख्याति बटोर रहे
06-Jan-2021 5:58 PM
हिमांशु सोनी चित्रकला व मूर्तिकला में ख्याति बटोर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जनवरी।
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 2 में स्टेडियम के पास निवासरत हिमांशु सोनी एक उदयीमान चित्रकार व मूर्तिकार है। उनकी चित्रकला की बारीकियां व अदभुत प्रतिभा देखते ही बनता है। उनके हाथों सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का बनाया हुआ आकर्षक चित्र इस बात को प्रमाणित करने के लिए काफी है। 

ज्ञात हो कि हिमांशु सोनी नगरी के एक ख्याति प्राप्त मार्वेल टेलरिंग शाप नगरी के संचालक स्व.गिरधारी सोनी के सुपुत्र हैं।
वर्तमान में टेलरिंग शाप बंद हो चुका है। पूर्व में स्व.गिरधारी सोनी नगरी के अनेक आयोजनों के विख्यात प्रायोजक हुआ करते थे।  वर्तमान में उनका पुत्र चित्रकला व मूर्तिकला में ख्याति बटोर रहे हैं ।हिमांशु ने पोस्ट ग्रेजुएट इन फाईन आर्ट (पेंटिंग एण्ड मुर्ति) तक की शिक्षा प्राप्त की है। 

मुंबई आर्ट सोसायटी ,मुंबई महाराष्ट्र द्वारा उन्हें बेस्ट ड्राईंग आवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। नेशनल प्रदर्शनी मणिपुर इंफाल चयनित टीचर एण्ड स्टेट आर्ट केम्प मणीपुर इंफाल के लिए भी इनका चयन हुआ था। इसके अलावा रविन्द्र भवन राष्र्टीय आर्ट गैलरी नई दिल्ली,जहांगीर आर्ट गैलरी मुंबई,लोकमान्य तिलक आवार्ड प्रदश्रनी पुणे महाराष्ट्र में आयोजित  नेशनल प्रदर्शनियों में भी इनकी चित्रकला का चयन हो चुका है। 

संस्कृति विभाग घड़ी चौक रायपुर, खैरागढ़ इंदिरा महोत्सव सन 2012, 2013,2014,2015 और 2016 में आयोजित प्रदर्शनी के लिए इनकी चित्रकारी का चयन हुआ था। 
नगरी मीडिया तथा नगर वासियों ने हिमांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news