रायपुर

कोयला लेकर निकली ट्रकों में पत्थर मिलावट, दो चालक बंदी
10-Jan-2021 5:43 PM
  कोयला लेकर निकली  ट्रकों में पत्थर मिलावट, दो चालक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। उरला की आलोक फेरोलाइज कंपनी में कोल डिपो से कोयला लेकर निकले दो ट्रक में पत्थर मिला हुआ कोयला पाया गया। कंपनी वालों की शिकायत पर पुलिस दोनों ट्रक के चालकों को हिरासत में लेकर गड़बड़ी की जांच में लगी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कोयला लेकर निकले ट्रक में कहां पर और किसने पत्थर मिलावट की है।

पुलिस के मुताबिक उरला के आलोक फेरोलाइज कंपनी ने 7 जनवरी को दोपहर कोल डिपो से दो ट्रक कोयला लोड कराया है, लेकिन यह ट्रक जब्त कंपनी तक पहुंचा, तो जांच में कोयले के साथ पत्थर भी मिला हुआ पाया गया। करीब सवा लाख के कोयले में मिलावट की शिकायत कंपनी के सीएच जगन्नाथ राव ने उरला पुलिस में की। उसने पुलिस को बताया कि मिलावट में ट्रक चालकों की मिलीभगत हो सकती है।

पुलिस ने मिलावट शिकायत की जांच शुरू की, इस बीच दोनों ट्रक चालक हरीश यादव व संतोष कुमार पकड़े गए। पुलिस दोनों ट्रक चालकों से मिलावट को लेकर पूछताछ में लगी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हजारों के कोयले में आखिर मिलावट कहां पर हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news