कोरिया

कोरिया साहित्य व कला मंच की कार्यकारिणी गठित, रितेश अध्यक्ष
17-Jan-2021 7:04 PM
   कोरिया साहित्य व कला मंच की कार्यकारिणी गठित, रितेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 जनवरी। हम नए रचनाकारों को न केवल प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि उन्हें बेहतर मंच साहित्यिक ऊँचाई देने का सतत प्रयास करेंगे।

उक्त बातें कोरिया साहित्य व कला मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी के पुनर्गठन के अवसर पर कही। गत दिवस कोरिया साहित्य व कला मंच के अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव का कार्यकाल पूरा होने पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रितेश श्रीवास्तव को अध्यक्ष और सुषमा श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही गौरव अग्रवाल सचिव, अनामिका चक्रवर्ती सहसचिव, मृत्युंजय सोनी कोषाध्यक्ष, पवन श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, रामचरित द्विवेदी, अजय कुमार सेन प्रचार-प्रसार प्रभारी, वीरांगना श्रीवास्तव संयोजक, डॉ. अमूल्य चंद्र झा व्यवस्थापक, जगदीश पाठक संरक्षक, गंगा प्रसाद मिश्र, राधेश्याम शर्मा सलाहकार चुने गए वहीं कार्यकारिणी सदस्य बृजलाल साहू, श्रीदेवी राव, गौरव गुप्ता, विजय गुप्ता, नमिता गुप्ता, सुजीत चौधरी, विजय गुप्ता, ज्योति माला श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, नरोत्तम शर्मा, शैलेश जैन, अल्पना चक्रवर्ती, बलवीर कौर, इवनीश खनूजा, दलपत पतवार, संजय ताम्रकार, विजय गुप्ता, डॉ. सुरभि श्रीवास्तव व एसएस निगम बनाए गए। इस अवसर पर साहित्यकार गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि साहित्य मानवीय संवेदनाओं को जगाता है और मानव को दानव बनने से रोकता है। मानव में मानवता के लिए साहित्य और कला अनिवार्य तत्व है इसके बिना जीवन रेगिस्तान के समान है। संस्था संरक्षक व्यंग्यकार जगदीश पाठक ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दी और नए सदस्यों का स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news