रायगढ़

नेतनागर जंगल में दबिश, 255 लीटर महुआ शराब जब्त, दो बंदी
01-Mar-2021 4:57 PM
 नेतनागर जंगल में दबिश, 255 लीटर  महुआ शराब जब्त, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। 
नेतनागर जंगल अंदर केलो नदी के किनारे महुआ शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि जूटमिल पुलिस द्वारा इसके पूर्व भी नेतनागर के जंगलों में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। गत दिनों टीआई जूटमिल नेतनागर जंगल अंदर महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी। जिस पर पिछले तीन दिनों से लगातार आरक्षक सादी वर्दी में नेतनागर जंगल जाते, लेकिन शराब बनाने के अवैध भट्टी तक नहीं पहुंच पा रहे थे। सुबह लोगों की आवाजाही पर पुलिस कार्रवाई की जानकारी होने की अंदेशा को देखते हुए लौट आते।

टीआई जूटमिल द्वारा एसपी संतोष सिंह को जानकारी देने पर रविवार भोर में कार्रवाई के निर्देश एसपी से प्राप्त हुए। जिस पर टीआई अमित शुक्ला द्वारा स्टाफ की टीम तैयार कर अपने चौकी के आरक्षकों को ग्रामीण वेशभूषा लूंगी, बनियान में जंगल अंदर भेजे। जहां से पांइट देने निर्देशित किए। सुबह करीब चार बजे से जूटमिल स्टाफ जंगल में अवैध महुआ शराब की भट्टी पर पहुंच कर आरोपियों के घेराबंदी का पॉइंट देने पर एकाएक रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर मिले दो आरोपी कृष्णा निषाद 45 वर्ष ,भुजबल बसोड़्र 48 वर्ष दोनों निवासी नेतनागर जूटमिल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में दीपे (सरदार) उम्र 25 वर्ष निवासी नेतनागर के लिए शराब बनाना बताए। मौके पर भारी मात्रा में प्लास्टिक की जरकिन में तैयार किया हुआ महुआ शराब कुल 255 लीटर, कीमती 51,000 एवं दो नग बड़ा एवं दो नग छोटा एल्युमीनियम का बर्तन (डेचकी) को जब्त कर चौकी लाया गया तथा सड़ा हुआ महुआ (पास) एवं बर्तन में चढ़े महुआ पास को नष्ट किया गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार दो आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news