रायगढ़

52 लाख के कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास
01-Mar-2021 5:07 PM
52 लाख के कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 मार्च ।
विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के द्वारा 52 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया । 
विधायक उत्तरी गनपत जाँगड़े के द्वारा भूमिपूजन किया गया । साथ ही उक्त कार्य के शिलालेख का शिलान्यास विधायक उत्तरी गनपत जाँगड़े के द्वारा किया गया । 

उक्त कार्यक्रम में अमित अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष , मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी  ग्रामीण अरुण मालाकार , पंडित सूर्य कुमार तिवारी , सतनाम सभा अध्यक्ष , नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बरगाह , नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी , पार्षद रामनाथ सिदार , सुकृत, मनोज जायसवाल , पार्षद जायसवाल , समाजसेवी अजय बंजारे , पत्रकार राजेश यादव , सरिता गोपाल , सरिता मल्होत्रा, के साथ ही साथ नगर पालिका परिषद के इंजीनियर तारकेश्वर नायक के साथ ही साथ पार्षद , नगर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

भूमि पूजन और शिलान्यास के उपरांत विधायक गनपत जाँगड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की चाहत है की ग्राम सरकार और नगर सरकार के समृद्धि और विकास के लिए हर प्रयास किए जाएंगे । चाहे गांव हो , शहर हो , गांव और शहर के अंतिम व्यक्ति तक विकास और समृद्धि की गंगा बहेगी । 

अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अरुण मालाकार ने कहा कि  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व जो वादे, जो घोषणा गांव और शहर के मतदाताओं से किए थे । वे अपनी हर घोषणाओं को पूरा करते आ रहे हैं और विकास की गंगा को शहर और गांव तक ले जा रहे हैं । अमित अग्रवाल ने कहा कि  प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया और विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े  का हृदय से आभार , इनके द्वारा सारंगढ़ विकास के लिए जो पहल किया गया उसे भुलाया नहीं जा सकता । इस दरमियान इंजीनियर तारकेश्वर नायक ने बताया कि - पुष्प वाटिका में सौंदर्यीकरण का कार्य और बाबा गुरु घासीदास जैतखंभ में प्रथम तल निर्माण कर उसके भीतर जैतखंभ की स्थापना की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news