रायगढ़

केडार थाने को लेकर अमलडीहा पंचायत में विवाद शुरू, ग्रामीणों ने की शिकायत
02-Mar-2021 5:43 PM
केडार थाने को लेकर अमलडीहा पंचायत में विवाद शुरू, ग्रामीणों ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 मार्च।
ग्राम पंचायत अमलडीहा के ग्रामीणों ने आज सारंगढ़ एसडीएम से शिकायत की है कि केडार थाने को अमलडीहा पंचायत में बनाया जा रहा है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है। 
 शिकायतकर्ता सरपंच सेवती साहू  पंच राधा संतोषी ताराबाई साहू श्रवण कुमार वेद कुमारी विद्याधर गीता श्याम लाल साहू पद्मन लाल महात्मा दास चंद्रकांत साहू फुल साय यादव द्वारका लखन साहू घसिया दास पितांबर साहू महादेव मिलन सिंह पुनीराम साहू दशरथ समीर चौहान दशरथ राम साहू बोधराम भोजराम आदि ग्रामीणों ने आज आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत केडार में नए थाने का सृजन किया गया है, जिसके लिए थाना कार्यालय हेतु हमारे ग्राम अमलडीहा के उक्त शासकीय भूमि को पुलिस थाना के लिए चिन्हांकित कर प्रस्तावित किए जाने की जानकारी मिली है।

हम ग्रामवासी अमलडीहा यहां दावा आपत्ति प्रस्तुत कर अनुरोध करते हैं कि ग्राम केडार में पुलिस थाने का सृजन किया गया है जिसके लिए पुलिस थाने का भवन एवं अन्य कार्यालय पुलिस कर्मचारी अधिकारियों के लिए भवन आदि का निर्माण केडार के ही रिक्त शासकीय भूमि पर किए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए। केडार  में पर्याप्त एवं प्रचूर भूमि उपलब्ध है। केडार के प्रमुख गण पंच सरपंच आदि हमारे गांव अमलडीहा की भूमि को पुलिस थाना भवन आदि के लिए प्रशनाकित एवं चिन्हांकित करवा कर हमारे पंचायत क्षेत्र के भूमि को अपने गांव के विकास के लिए अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अमलडीहा में शासकीय भूमि को बाजार एवं अन्य ग्राम विकास के भवन एवं विकास निर्माण कार्यों के लिए सुरक्षित रखी गई है। ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम पंचायत केडार  में पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के बाद भी ग्राम पंचायत अमलडीहा के राजस्व भूमि में पूर्व में कृषि उपज मंडी केडार शासकीय उ महा विद्यालय केडार बीज गोदाम आंगनबाड़ी उचित मूल्य की दुकान बाजार रोड केदार का निर्माण किया जा चुका है। अब यह थाने का भी निर्माण किया जा रहा है। 

ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत हमारे द्वारा आज सारंगढ़ एसडीएम, कलेक्टर एवं एसपी से की गई है।

ग्राम वासियों अमरनाथ, उमेंद्र साहू, श्रीनाथ, आनंद साहू,  शंकर, पारस,  भागवत साहू, किसनो, राधे लाल साहू, खीक राम , हीरालाल निषाद ने आगे कहा कि जबकि ग्राम पंचायत केडार  में थाने की स्वीकृति केडार में हुआ है,  तो थाना वही के शासकीय भूमि पर ही बननी चाहिए या फिर अमलडीहा पंचायत में थाना बनाया जा रहा है, तो उसको केडार एवं अमलडीहा के नाम से होना चाहिए। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news