रायगढ़

शाकंभरी महोत्सव एवं पटेल भवन का लोकार्पण
02-Mar-2021 5:46 PM
 शाकंभरी महोत्सव एवं पटेल भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सारंगढ़, 2 मार्च।
छ.ग.कोसरिया मरार पटेल समाज फुलझर राज एवं जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक की अध्यक्षता में भव्य शाकंभरी महोत्सव एवं सराईपाली में निर्मित शाकंभरी भवन का लोकार्पण सराईपाली विधायक एवं अनु.जाति.विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मतलाल नंद एवं बसना विधायक एवं अध्यक्ष वन विकास निगम छ.ग.शासन देवंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम की शुरूआत बाजे गाजे के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा व बाईक रैली निकालकर की गयी व समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात मां शाकंभरी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ तथा सब्जियों की टोकरी, साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी रहे सराईपाली विधायक किस्मतलाल नंद एवं अतिथियों के द्वारा शाकंभरी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। वहीं सराईपाली विधायक नंद जी एवं बसना विधायक बहादुर सिंह जी को पटेल समाज ने सब्जियों से तौलकर समाज की ओर से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, बुजुर्ग समाज सेवियों,उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से सराईपाली में पटेल समाज छात्रावास भवन निर्माण के लिए सहायता राशि मांग की जिस पर विधायक ने उद्बोधन कर समाज को मेहनतकश समाज बताते हुए कार्यक्रम की तारीफ कर विधायक निधी से सराईपाली छात्रावास भवन निर्माण के लिए 5 लाख रू.की राशि सहर्ष घोषणा की। 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पुर्व विधायक रामलाल चौहान, अमृतलाल पटेल नगरपालिका अध्यक्ष सरायपाली , सुनील पटेल कार्यकारी अध्यक्ष मरार समाज महासंग, पवन पटेल जिलाध्यक्ष मरार समाज महासमुंद, देवचरण पटेल अध्यक्ष मरार समाज महासंघ, विजय पाटिल महासचिव मरार समाज महासंघ, चन्द्र कुमार पटेल पार्षद एवं पुर्व अध्यक्ष सीता सतपथी पार्षद नगरपालिका सराईपाली, युवा प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष दुलेश्वर पटेल, महिला प्रकोष्ट अंजुबाला पटेल, जिलाध्यक्ष महिला प्कोष्ट मोनिका पटेल, कार्य.अध्यक्ष रमेश पटेल, महासचिव मालिक राम पटेल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, संयोजक शोभाराम पटेल, घासीराम पटेल, मोहन पटेल, संतराम पटेल, शिवकुमार पटेल, नांदगांव राज अध्यक्ष त्रिपुरारी पटेल, खल्लारी राज अध्यक्ष मनहरण पटेल, नर्रा राज अध्यक्ष सेतराम पटेल, सारंगढ़ राज त्रिनाथ पटेल, फुलझर राज प्रहलाद पटेल, बारापाली राज ललित पटेल, कौडिय़ा राज घनश्याम पटेल, कुसमी राज विजयशंकर पटेल, युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष पप्पु पटेल, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी,फुलझर राज पदाधिकारी के अलावा भारी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवक-युवती, महिला, बुजुर्गों की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news