रायगढ़

दुकानदार व आबकारी अधिकारी के बीच झूमाझटकी अवैध शराब बिक्री की थी सूचना
09-Mar-2021 5:27 PM
दुकानदार व आबकारी अधिकारी के बीच झूमाझटकी अवैध शराब बिक्री की थी सूचना

इलेक्ट्रॉनिक दुकान की जांच करने को लेकर हुआ बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 मार्च।
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान की जांच करने की बात को लेकर दुकानदार और आबकारी अधिकारी के बीच झूमाझटकी का मामला प्रकाश में आया है।  दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है। यह घटना सारंगढ़ थाना के कनकबीरा चौकी क्षेत्र की है।

इस संबंध में कनकबीरा चौकी प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि कनकबीरा मेन रोड किनारे रहने वाले साहू इलेक्ट्रॉनिक के संचालक अमरजीत साहू और आबकारी अमले के उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित में शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 

बताया जाता है कि आबकारी अमले को सूचना मिल रही थी कि कनकबीरा का अमरजीत अपने यहां शराब को अवैध रूप से रखते हुए बिक्री के गोरखधंधे में लिप्त है। यही कारण है कि सत्यता जानने जब आबकारी महकमे द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम में सब इंस्पेक्टर रंजीत गुप्ता और नगरसेना के 5 जवान शनिवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कनकबीरा पहुंचे।

फ्लाइंग स्क्वॉयड जब साहू इलेक्ट्रॉनिक में छापा मारने पहुंचा तो दुकानदार के पास कुछ मात्रा में शराब मिला। अमरजीत का कहना था कि वह इस शराब को बेचने के लिए नहीं, बल्कि पीने के लिए रखा है, मगर आबकारी टीम को विश्वास नहीं हुआ और इसी बात को लेकर दुकानदार तथा खाकी वर्दीधारियों के बीच तीखी तकरार हुई। अमरजीत का कहता रहा कि वह शराब बेचने का काला धंधा नहीं करता, तो आबकारी उप निरीक्षक गुप्ता हर हाल में उसके यहां तलाशी लेना चाहते थे। यही कारण है कि दोनों के मध्य तनातनी बढऩे पर सब इंस्पेक्टर जब दुकानदार को धक्का देते हुए अंदर घुसे तो नौबत हाथापाई तक आ गई। सरकारी काम में खलल होते देख एसआई गुप्ता ने अमरजीत पर हाथ छोड़ा तो विवाद ने तूल पकड़ लिया।

अवैध शराब पकडऩे गए सब इंस्पेक्टर गुप्ता और दुकानदार अमरजीत के बीच सरेआम मारपीट होने लगी। इस बीच होमगार्ड्स और ग्रामीणों ने किसी तरह मध्यस्थता कर गुत्थमगुत्थी में भिड़े दोनों को अलग किया, तब तक आबकारी अधिकारी की वर्दी तक फट चुकी थी तो अमरजीत को भी चोंटें आई। चूंकि, आबकारी दल के इस सख्त रवैये से अमरजीत के सिर में चोंट को देख ग्रामीण भडक़ गए थे, इसलिए क्षणिक आवेश में वे उनको बंधक बनाते हुए विरोध स्वरूप चक्काजाम तक करने की सोच रखे थे, लेकिन दोनों पक्षों के थाने जाने पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। 

फिलहाल, रंजीत गुप्ता और अमरजीत साहू ने एक दूसरे के खिलाफ कनकबीरा चौकी में आवेदन देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने जख्मी अमरजीत को सारंगढ़ ले जाकर अस्पताल में जांच कराई तो डॉक्टर ने एक्सरे की सलाह दी है।

चौकी प्रभारी का दावा-फ्लाइंग स्क्वॉयड नहीं बना बंधक
आबकारी उपनिरीक्षक और साहू इलेक्ट्रॉनिक के संचालक के बीच अवैध शराब बिक्री की बात को लेकर सरेआम मारपीट मामले में ख़बर यह भी लगी कि ग्रामीणों ने खिलाफत की मशाल थामते हुए आबकारी दल को बंधक भी बना लिया था, लेकिन कनकबीरा चौकी प्रभारी गिरधारी साव इसे खारिज करते हुए कुछ और ही कहते हैं। श्री साव का दावा है कि इस घटना में चोटिल दोनों हुए, पर गांववालों ने किसी को बंधक नहीं बनाया और न ही परेशान किया। लिहाजा दोनों के आवेदनों की निष्पक्ष जांच होगी।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का कहना था कि अवैध शराब की सूचना पर कनकबीरा गए आबकारी अमले और एक दुकानदार के बीच विवाद हुआ। दुकानदार का कहना था कि उसने पीने के लिए शराब रखा है, इसी बात पर झूमाझटकी में उपनिरीक्षक की वर्दी के बटन आदि टूटे तो दुकानदार के सिर में चोट आई है। जोश में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम और आबकारी टीम को बंधक बनाने की बात कही गई। पर ऐसा नहीं किया। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है, जिसकी जांच होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news