रायगढ़

स्कूल से सटकर बन रहे कार शो रूम को हटाने की मांग
09-Mar-2021 5:33 PM
स्कूल से सटकर बन रहे कार  शो रूम को हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 9 मार्च।
खरसिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने रायगढ़ कलेक्टर के नाम खरसिया एसडीएम को  कल ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम रानीसागर के छात्रों के पढऩे वाले शासकीय स्कूल से सट के बन रहे मारूति शो रूम को बंद कर हटाने की मांग की गई है। 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर मारुति शो रूम का काम खुद बंद करवा कर खरसिया जनता कांग्रेस छात्र हित में अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।

खरसिया जोगी कांग्रेस के नेता तरूण सिंह ठाकुर एवम खरसिया युवा जनता कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोनू केसरी ने जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि खरसिया के ग्राम रानीसागर के स्कूल के शासकीय भूमि पर मारुति शो रूम के द्वारा जबरन अवैध कब्जा भी किया जा रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे। किसी भी सूरत में मारुति शो रूम को उक्त जगह पर नहीं खुलने दिया जाएगा। अगर समय रहते प्रशासन मारुति शो रूम का काम बंद कर शो रूम को उक्त जगह से नहीं हटाती है तो खुद खरसिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मारुति शो रूम को अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन कर छात्रों के हितों के लिये बंद करवायेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news