रायगढ़

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
10-Mar-2021 5:55 PM
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 10 मार्च।
अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर ग्राम पंचायत मनवापाली की महिलाएं मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंची। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बंद कराने की गुहार लगाए। महिलाओं ने बताया कि गांव में बिक रहे अवैध शराब के चलते उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शराब की लत ने गांव के युवा वर्ग को बर्बाद कर रखा है नशे में धुत लडक़ों द्वारा गांव के ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

ज्ञापन में बताया गया है कि गांव की एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसकी शिकायत् ग्राम पंचायत मनवापाली की महिला समूह और सरपंच, पंच एवं ग्राम संगठन द्वारा लिखित आवेदन संबंधित थाना क्षेत्र( चक्रधर नगर थाना) में भी दिया गया था। जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई जांच व कार्रवाई नहीं की गई है। महिलाओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

धमकी देने का आरोप  
ज्ञापन में बताया गया है कि इस अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पूर्व से सरपंच एवं महिला संगठन द्वारा प्रयास किया गया, लेकिन उक्त महिला मानसी जेन द्वारा कहा जाता है कि वह महिला है और वह उनको सामान्य बात करने पर भी बलात्कार जैसे संगीन जुर्म में फंसा दूंगी.. करके धमकी देती है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news