रायगढ़

भाजपा अजा. मोर्चा ने फूंका सीएम का पुतला
10-Mar-2021 5:58 PM
भाजपा अजा. मोर्चा ने फूंका सीएम का पुतला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 10 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधान सभा क्षेत्र पाटन में एक परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को लेकर बीजेपी ने सत्ता पक्ष के विरुद्ध आक्रमक रवैया अपनाया है।
भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंका और मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मोर्चा के सदस्यों ने भाजपा कार्यालय से नारेबाजी करते हुए स्टेशन चौक में पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस द्वारा पुतले को छीनने का प्रयास किया गया जिससे उनके बीच झूमा झटकी भी हुई। जलते हुए पुतले को पुलिस ने पानी डाल कर बुझाया और अपने कब्जे में ले लिया था। मोर्चा के पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार में अनुसूचित जाति के लोगो पर अत्याचार बढ़ा है। पाटन में 5 लोगों की हुई हत्या के मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news