रायगढ़

नशे में धुत्त कार्यालय में मिले कार्यपालन यंत्री
11-Mar-2021 5:31 PM
नशे में धुत्त कार्यालय में मिले कार्यपालन यंत्री

जिलाधीश के निर्देश पर एसडीएम ने कराया मुलाहिजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च।
कार्यालय में पहले शराब पीकर बवाल मचाना, अपने मातहतों के साथ गाली गलौज इसके बाद अपने अधिकारी के बंगले के ताला तोडक़र उसका समान उठा ले जाने जैसे विवादों से घिरे जल संसाधन विभाग रायगढ़ के कार्यपालन यंत्री कलेक्टर के राडार पर आ गए और उनके निर्देश पर एसडीएम रायगढ़ ने कार्यपालन यंत्री के कार्यालय में ही उन्हें शराब के नशे में झूमते पकड़ लिया। फिर एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हें मुलाहिजा करवाने अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कार्यपालन यंत्री अल्कोहलिक हैं और अभी भी शराब पीकर आए हैं।

एसडीएम रायगढ़ के अनुसाए डॉक्टर ने उनके शरीर में अल्कोहल की पुष्टि भी की है। इससे पहले जब विभागीय सब इंजीनियर खान ने कार्यपालन यंत्री धवनकर के खिलाफ कार्यालय में पीकर आने और उनसे गाली गुफ्तार की शिकायत की थी तब भी कलेक्टर रायगढ़ ने जांच के आदेश देते हुए इनको हटाए जाने की अनुशंसा की थी लेकिन विभागीय आदेश को भी इन्होंने नहीं माना था। बताया जाता है कि ये अधिकारी जहां भी रहे उनके यही कारनामे थे और इसी कारण उन्हें बार बार हटा दिया जाता था, लेकिन फिर भी इन्हें जिला मुख्यालय में पदस्थापना मिल ही जाती है। इससे पहले कोरबा में भी इनके इसी तरह के कारनामे काफी चर्चित हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news