सूरजपुर

सरकार में पुन: वापसी करना है तो किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना पड़ेगा-अनिल
18-Mar-2021 7:58 PM
  सरकार में पुन: वापसी करना है तो किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना पड़ेगा-अनिल

   भाजपा किसान मोर्चा की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर/सूरजपुर, 18 मार्च। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े की उपस्थिति व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकरण साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी किसान मोर्चा अनिल अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान सबसे बड़ा मुद्दा है। अगर सरकार में पुन: वापसी करना है तो किसानों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाना पड़ेगा व किसान हित में कार्य करना पड़ेगा। रमन सिंह के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके सरकार में किसानों का सम्मान बढ़ा था और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया था, पर जब से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है, किसानों की दुर्दशा हो गयी है । जिस प्रकार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने चारा घोटाला किया था उसी प्रकार अगर यहां जांच हो जाये तो भूपेश सरकार पर गोबर घोटाला का एक बड़ा मामला सामने आ सकता है।

 उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इस जिले का सदैव ख्याल रखा गया है। पूर्व सरकार में इस जिले से गृहमंत्री थे तो वर्तमान में इस जिले को केंद्रीय मंत्री देकर सम्मान बढ़ाया है, इसलिए जिले के कार्यकर्ताओं की जवाबदेही अधिक बढ़ जाती है।

 भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सदैव किसानों की हितैषी रही है, कांग्रेस सरकार को तो किसानों से कोई लेना देना नहीं है ,किसानों को प्रदेश सरकार बे वजह परेशान कर रही है उन्हें पिछला बोनस अभी तक नही दिया गया। इस वर्ष के धान खरीदी में किसानों के हजारों क्विंटल धान का रकबा कम कर दिया गया, साथ ही धान खरीदी के दौरान उन्हें एक -एक बारदाने के लिए मोहताज होना पड़ा। हम सबको सरकार के इस किसान विरोधी नीति के बारे में बूथ स्तर तक पहुँच कर किसानों को बताना है और आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है।

कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, राजेश महलवाला, पुष्पा सिंह, अनूप सिन्हा, हुबलाल सिंह, संत सिंह, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कपिल पाण्डेय व आभार प्रदर्शन सुनील गुप्ता ने किया ।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के अरुण राजवाड़े, राजू जायसवाल, बद्री राजवाड़े, प्रकाश दुबे , विभीषण यादव, अनुज सिंह, मनमत बछाड़, सागर सिंह, राहुल साह, गणेश कांशी, कैलाश सिदार, मंडल अध्यक्ष बालसाय, चंद्रदेव सिंह, फुलेश सिदार, संत कुमार साहू, सुरेंद्र साहू, अमरजीत राजवाड़े, शिवशंकर ,प्रेमचंद, बलराम सिंह, हृदय राजवाड़े, शिवकुमार राजवाड़े, राकेश पाठक, कुमरेश दुबे, रामऔतार देवांगन, सहित किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news