जशपुर

टूलकिट केस, भाजपा का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
22-May-2021 8:14 PM
टूलकिट केस, भाजपा का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 22 मई।
टूलकिट मामले में गरमाई राजनीति के बीच दूसरे दिन भी भाजपा का प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। दूसरे दिन भाजपा कार्यकर्ता एफआईआर के विरोध में धरने पर बैठे हैं।

इसी क्रम में जशपुर में भी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में धरने पर बैठे। यहां कोतवाली पहुंच प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व जिलाध्यक्ष रोहित साय धरने पर बैठे और भूपेश सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया।

इस दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुवे कहा कि टूलकिट मामले में कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है। इस मामले से यह भी साबित हो चुका है कि कैसे कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की है। जिसका कठोर शब्दों में निंदा किया जाता है। इस घटना के विरोध में वे अपना गिरफ्तारी आज दे रहे हैं।

क्या है मामला
सोशल मीडिया में वायरल इस टूलकिट में मुख्य रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस को मोदी वायरस बोलने को कहा गया हैं। जलती लाशों को विदेशी मीडिया को भेजने को कहा गया, ताकि सरकार की देश-विदेश में छवि खराब हो सके। इसके अलावा उत्तराखंड में संपन्न हुए कुंभ को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रस्तुत करने को कहा गया है।

मामला उजागर होते ही कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस की कथित टूलकिट का मामला जबर्दस्त गरमाया।जिसका परिणाम रहा कि एक तरफ बीजेपी टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर देश की छवि खऱाब करने का आरोप लगा रही है, तो कांग्रेस इस टूलकिट को बीजेपी का षडय़ंत्र कह रही है। 

इस टूलकिट को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा इसे कांग्रेस का बता कर ट्विटर पर पोस्ट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके विरोध में शुक्रवार पहले दिन प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और  दूसरे दिन शनिवार को भाजपा नेताओं ने प्रदेश भर में अपनी गिरफ्तारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news