जशपुर

इंजीनियर से गाली-गलौज-मारपीट, सरकारी अफसर पत्नी और बेटे पर एफआईआर
23-May-2021 4:42 PM
इंजीनियर से गाली-गलौज-मारपीट, सरकारी अफसर पत्नी और बेटे पर एफआईआर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव, 23 मई।
जिले में पदस्थ सरकारी अधिकारी द्वारा इंजीनियर से गाली-गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरकारी अधिकारी ने अपनी पत्नी, बेटे के संग मिलकर कर इंजीनियर की ठुकाई की। इंजीनियर ने थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

बताया जाता है कि इस अधिकारी ने दूसरे जिले में पदस्थ रहते हुए पत्थलगांव में करोड़ों के बंगले एवं किराए के मकान खड़े कर दिए हैं। अधिकारी ने नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सीसी रोड पर अपना पक्का मकान खड़ा कर दिया, साथ ही सीसी रोड के बगल में मिट्टी का ढेर लगाकर मोहल्ले के पानी की निकासी तक बंद कर दिया जिसका मोहल्लेवासियों के विरोध करने पर उन्हें आदिवासी धाराओं में फंसाने की धमकी दी जाती है। 

रविवार की सुबह जब अपनी जमीन पर बाउंड्री खड़ा कर रहे इंजीनियर जयपाल बखला ने उक्त अधिकारी को अपनी जमीन पर जेसीबी से सटाकर नाली खोदने को लेकर मना किया तो इन्होंने  इंजीनियर को ही लात मुक्के एवं गालियां देते हुए पत्नी व बेटे के साथ मिलकर इंजीनियर की जमकर ठुकाई कर दी एवं उनके द्वारा सरेआम कहा गया कि हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

इंजीनियर ने तत्काल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिस पर थानेदार संतलाल आयाम ने इंजीनियर का मुलाहिजा करवा कर सरकारी अधिकारी मंगाराम तिग्गा, उसकी पत्नी अगस्टीना एवं बेटा अमन तिग्गा पर धारा 294, 323, 506, 34, के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

थानेदार संतलाल आयाम ने कहा कि डॉक्टरी मुलाहिजा में आगे यदि किसी प्रकार की गंभीर चोट का विवरण सामने आता है तो हमारे द्वारा धारा में परिवर्तन किया जाएगा एवं मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
इस संबंध में नगर पंचायत के राजस्व अधिकारी वेदराम ने बताया कि सड़क में मिट्टी पाटकर रास्ते को बाधित किए जाने को लेकर नगर पंचायत के द्वारा सप्ताह भर पहले नोटिस जारी किया गया था, यदि उसका उनके द्वारा पालन नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मंगाराम तिग्गा के द्वारा बनाये जा रहे आलीशान बिल्डिंग का परमिशन नहीं लेने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news