जशपुर

पान, सैलून, ठेले, खोमचे वालों ने सांसद से की लॉकडाउन अवधि में राहत की मांग
26-May-2021 7:28 PM
पान, सैलून, ठेले, खोमचे वालों ने सांसद से की लॉकडाउन अवधि में राहत की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 26 मई।
आज रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय को पान, सेलून, ठेले, खोमचे वालों ने राहत दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। 
ठेले,खोमचे एवं गरीब तबके के व्यापारियों ने 45 दिनों से बंद पड़े व्यापार को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है। गरीब ठेले, खोमचे, सैलून,पान वालों ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन से राहत दिलाने की मांग की है। 

सांसद गोमती साय ने गरीब ठेले, खोमचे वालों को राहत दिलाने एवं उन्हें निजात दिलाने के लिए भरोसा दिया था।  सांसद ने तत्काल ही जिला कलेक्टर महादेव कावरे से गरीबों की समस्या से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल ही खोलने की अनुमति देते हुए राहत प्रदान की।

सांसद गोमती साय  के तत्काल राहत दिलवाने को लेकर ठेला, सैलून व खोमचे वालों ने उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस समय जनप्रतिनिधि घरों में सोए हुए हैं वही जिले की सांसद ने हमारी बातों को तवज्जो देते हुए तत्काल राहत प्रदान की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news