जशपुर

इलाज के अभाव में भाजपा कार्यकर्ता की मौत
27-May-2021 5:16 PM
इलाज के अभाव में भाजपा कार्यकर्ता की मौत

सरकार सेवा का ढिंढोरा पीटना बंद करे और दोषियों को बर्खास्त करें-गोमती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 मई।
बुधवार को जशपुर जिले के बगीचा में दुर्घटनाग्रस्त भाजपा कार्यकर्ता की हुई मौत के बाद जिले की सियासत गर्मा गई है। मामला इस प्रकार है कि बुधवार कोसामरबहार निवासी भाजपा कार्यकर्ता रामानुग्रह यादव को सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बगीचा अस्पताल लाया गया था। 

भाजपा का आरोप है कि न तो उसे गाड़ी से उतारने के लिए अस्पताल में कोई कर्मचारी मौजूद था न डॉक्टर और न ही उसे बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की ही व्यवथा थी। ऐसे में उसे प्राइवेट वाहन से अंबिकापुर ले जाया जा रहा था और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि उसी वक्त एक और मरीज की मौत हो गई।

भाजपा सांसद गोमती साय ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बगीचा स्वास्थ विभाग की कुव्यवस्था के चलते दो लोगों की जान चली गई।  इससे बड़ी कुव्यवस्था और क्या हो सकती है। एक तरफ सरकार के मंत्री और विधायक एम्बुलेंस बांटने का ढिंढोरा पीट रहे है तो दूसरी ओर बगीचा जैसे बड़े ब्लॉक में एम्बुलेंस का ड्राइवर तक उपलब्ध नहीं है और एम्बुलेंस नहीं होने के चलते घायल की जान चली जाती है ।

सांसद ने कहा कि सरकार सेवा का ढिंढोरा पीटना बंद करे ंऔर बुधवार को बगीचा में जो हुआ उसमें शामिल जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करें। 

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक सप्ताह के भीतर जाँच करके दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो आगे की कार्रवाई हम करेंगे। वहीं पत्थलगांव में विगत दिनों स्थानीय नागरिकों एवं पत्रकारों ने पत्थलगांव सिविल अस्पताल में लाखों रुपए की 10 बेड की जगह 6 बेड लगाकर मामले पर लीपापोती किए जाने की शिकायत की थी जिस पर भी सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई थी। 

वहीं अस्पताल परिसर में सुलभ शौचालय एवं मरच्यूरी रूम बनवाया गया है जो इस कोरोना काल में भी मरीजों के लिए किसी तरह का उपयोग नहीं आ रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news