कोरिया

बंद पड़े वॉटर एटीएम अब हुए ठीक, नहीं होगी अब आमजनों को परेशानी
27-May-2021 5:37 PM
बंद पड़े वॉटर एटीएम अब हुए ठीक,  नहीं होगी अब आमजनों को परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 27 मई।
नगर पालिक निगम क्षेत्र द्वारा स्थापित बंद पड़े वाटर एटीएम का सुधार कार्य कर उसका संचालन शुरू हो गया है, अब लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा।
नगर पालिक निगम चिरमिरी के  आम नागरिकों को सहज व सुगम रूप से सस्ता एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में 11 वॉटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, तकनीकी कारणों से कुछ समय से कुछ वाटर एटीएम बंद हो गए थे, यह बात संज्ञान में आते ही महापौर कंचन जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को वॉटर एटीएम सुधार करने एवं तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें पूर्ववत संचालित कराए जाने के निर्देश दिए थे। निगम अमले के द्वारा लॉकडाउन के पूर्व बंद पड़े वॉर्ड क्रमांक 26 आजादनगर गोदरीपारा एवं वॉर्ड क्रमांक 25 बरतुंगा के वाटर एटीएम में सुधार, मरम्मत व तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें शुरु कर दिया गया है।

महापौर ने बताया कि लगातार आमजनता की समस्या को गंभीरता से लिया गया, तकनीकी समस्या की वजह से वाटर एटीएम का संचालन बंद था, अब बंद पड़े वाटर एटीएम को सुधार एवं मरम्मत कार्य चालू कर दिया गया है, और बाकी बंद पड़े वाटर एटीएम को भी सप्ताह भर के भीतर ही पुन: मरम्मत कर संचालन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

इन स्थानों पर संचालित हैं वाटर एटीएम
नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में हल्दीबाड़ी, पोड़ी कालरी, कोरिया कालरी, डोमनहिल, गेल्हापानी, गोदरीपारा, बड़ाबाजार, छोटाबाज़ार एवं बरतुंगा में वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, जहां से शुद्धपेयजल प्राप्त किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news