सूरजपुर

एसडीएम का युवक को पीटते वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, रोष
27-May-2021 9:01 PM
एसडीएम का युवक को पीटते वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, रोष

   जांच के बाद होगी कार्रवाई- संभागायुक्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 27 मई।
जिले के थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आए भैयाथान के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का युवक को पीटते वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई न होने से क्षेत्र में आक्रोश पनप रहा है। मामला जिले के भैयाथान अनुभाग में पदस्थ एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत से जुड़ा है।

ज्ञात हो कि बीते शनिवार को सूरजपुर में हुई थप्पड़ कांड मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद संज्ञान लेते हुए तत्कालीन कलेक्टर रणबीर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उन्हें हटाया था, बल्कि मंत्रालय में बगैर विभाग का संयुक्त सचिव बना दिया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने स्वयं सूरजपुर में हुई मारपीट की घटना को दुखद बताया था और अपनी ओर से भी घटना के लिए पीडि़त युवक व उनके परिजनों से खेद प्रकट किया था, जबकि उसी दिन सूरजपुर नगर के एक अन्य युवक के साथ भैयाथान एसडीएम द्वारा मारपीट कर जबरन उठक-बैठक कराई गई तथा सरेराह युवक को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया।

युवक से मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तत्काल हटाने की कार्रवाई की तथा पुलिस अधीक्षक ने मारपीट के अन्य मामले में नगर के कोतवाल बसंत मिंज को लाइन हाजिऱ कर दिया। इसके बाद से पीडि़त युवक के परिवार व लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब मारपीट करने वाले एसडीएम प्रकाश राजपूत पर भी कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी इनके द्वारा भैयाथान में युवकों के साथ मारपीट का मामला चर्चा में आया था।

इस संबंध में सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने बताया कि एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत के द्वारा मारपीट की घटना की जांच चल रही है, जांच उपरांत जल्द कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news