जशपुर

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
30-May-2021 7:33 PM
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव,  30 मई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेमिसाल 7 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उसी तारतम्य में पत्थलगांव सिविल अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल व भाजपा युवा नेता अवधेश गुप्ता के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओ ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और 20 यूनिट ब्लड डोनेट कर स्टोरेज कराया गया।
भाजपा युवा नेता अवधेश गुप्ता ने बताया कि आज पूरे प्रदेश भर में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जिला भाजयुमो अध्यक्ष अमन शर्मा जी के निर्देश पर पत्थलगांव में ये शिविर लगाया गया है कोरोना महामारी के बीच लोग जल्दी से रक्तदान नही कर रहे है लेकिन यह शिविर रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने कहा कि इस कोरोना महामारी के बीच बहुत से लोग कोविड पॉजिटिव आ गए और साथ ही सभी युवा वैक्सीन भी लगवा रहे है जिसकी वजह से इमरजेंसी में मरीजो को रक्त नहीं मिल पाता, लेकिन पूरे प्रदेश में भाजयुमो का यह शिविर रक्त की कमी होने पर मरीजो के लिए वरदान साबित होगा। इस शिविर को सफल बनाने में भाजयुमो के शुभम बंसल,हिमांशु शर्मा व कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।।

शनिवार सुबह जब भाजयुमो कार्यकर्ता रक्तदान करवाने हॉस्पिटल पहुंचे तो ब्लड बैंक का एसी खराब मिला जिसकी वजह से दूसरे रूम में रक्तदान करवाया गया। ब्लड बैंक प्रभारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि एसी कई दिनों से खराब है शिविर चलने के बीच ब्लड बैंक प्रभारी ने सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल को नए ऐसी की मांग को लेकर सांसद गोमती साय के नाम लिखित पत्र दिया। जिस पर श्री बंसल ने तत्काल फोन के माध्यम से सांसद गोमती साय को पूरे मामले से अवगत कराया। सांसद गोमती साय ने जल्द कलेक्टर जशपुर से बात कर डीएमएफ फंड से ब्लड बैंक के लिए नया एसी दिलवाने के आश्वासन दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news