जशपुर

जोगपाल स्कूल में कोरोना पर बच्चों ने दिखाई जागरूकता
30-May-2021 7:35 PM
जोगपाल स्कूल में कोरोना पर बच्चों ने दिखाई जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 मई।
जोगपाल पब्लिक स्कूल के द्वारा कई वर्चुअल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, प्रतियोगिता का विषय कोरोना महामारी संक्रमण पर नियंत्रण से जुड़ी हुई बातें थी, प्रतियोगिता में छोटे बच्चों के लिए  फैंसी ड्रेस -फ्रूट्स ,वेजिटेबल्स और अन्य प्रतियोगिता कोविड़ 19 संक्रमण के रोकथाम से जुड़ी थी जिनमे कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स)  स्लोगन लिखना, मम्मी पापा बाहर मत जाओ अभिनय  इस तरह के  विषय  प्रतियोगिता में शामिल थे। 

इस महामारी के दौर में स्थापित लॉक डाउन को देखते हुए आयोजित वर्चुवल प्रतियोगिता में घर पर ही रहकर बच्चों ने ऑनलाईन बेहतर प्रदर्शन किया, पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से अपील की थी कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए बच्चे अपने मम्मी पापा और समाज के सामने कुछ उपाय रखें, साफ- सफाई में ध्यान दें इस तरह क्लास में बच्चों के लिए ‘मम्मी पापा बाहर मत जाओ’ प्रतियोगिता रखा इसमें माता-पिता ने भी भाग लिया जो सराहनीय था, वर्चुवल प्रतियोगिया के निर्णायक की भूमिका में पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन एवं व्यवहार न्यायाधीश की पत्नी श्रीमती अभिलाषा जायसवाल, अभिभावक एवं विद्यालय कमेटी सदस्य सुमन अग्रवाल मौजूद थी। 

तीनों निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण के बारीकी से अवलोकन कर परिणाम ऑनलाइन घोषित कर उपयुक्त अंक देकर सभी प्रतिभागी बच्चो की सराहना करते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news