जशपुर

महंगाई से सभी वर्गों को कमर टूटी-आरती
05-Jun-2021 8:12 PM
महंगाई से सभी वर्गों को कमर टूटी-आरती

कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 जून।
  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर देश में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ शनिवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आरती सिंह ने अपने घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रीमती सिंह ने केंद्र सरकार पर बढ़ते महंगाई को लेकर तख्ती लिए जमकर हमला बोला।

कांग्रेस पदाधिकारी ने हाथ में तख्ती लेकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया गया। इसके तहत कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने प्रात: 10 से 12 तक अपने घरों के बाहर से धरना देकर आवाज बुलंद किया। इस दौरान आरती सिंह ने महंगाई के लिए सीधे सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों की वजह से आज महंगाई आसमान छू रही है। जब मोदी सरकार सत्ता में आने समय चुनावी वादे किये थे कि हम महंगाई कम करेंगे। लेकिन कम करने की बजाए दाम बढ़ाया ही है। 

उन्होंने कहा कि अभी किसानों के खेती का समय सामने है। फिर भी सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढोतरी कर दो गई। जिससे किसानों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं इस महंगाई से सभी वर्गों को कमर टूट चुका है। लोग अपनी जरूरत की सामानों ही खरीद रहे है। पर बचत के नाम पर शून्य है। 

श्रीमती सिंह ने केंद्र सरकार से इस बेलगाम महंगाई कम करने रोजमर्रा के जीवन गुजर बसर करने वालों को राहत देने की मांग की। 
इस वर्चुअल प्रदर्शन में उपाध्यक्ष हरिगोविंद अग्रवाल बबलू तिवारी, चमन अग्रवाल, अंकित शर्मा, रामकिशन यादव सहित अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news