जशपुर

एम्बुलेंस व चिकित्सकीय उपकरण के लिए साढ़े 25 लाख मंजूर
08-Jun-2021 6:44 PM
एम्बुलेंस व चिकित्सकीय उपकरण के लिए साढ़े 25 लाख मंजूर

बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी-आरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 8 जून।
प्रशासन ने परियोजना कार्यों के तहत पत्थलगांव क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने हेतु एंबुलेंस एवं चिकित्सकीय उपकरण के लिए 25 लाख 49 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। जिस पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिपं सदस्य आरती सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एव प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार जताया है। 

विदित हो कि जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा परियोजना कार्यों के अंतर्गत खण्ड चिकित्सा पत्थलगांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में एम्बुलेंस एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु 25 लाख 49 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की हैं, जिसमें पालीडीह में एम्बुलेंस के लिए 11 लाख, पालीडीह में नए एसएचजी के लिए चिकित्सकीय उपकरण एवं मशीनरी हेतु 6 लाख 99 हजार एवं गोढ़ीकला तिलडेगा में चिकित्सकीय उपकरण एवं मशीनरी हेतु  7 लाख 50 हजार की प्रशासकीय प्रदान की है। 

आरती सिंह ने क्षेत्र में बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने क ी सराहना करते हुए बताया कि इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उनके प्रयास जारी हैं। अस्पताल में विभिन्न प्रकार के चिकित्सकीय उपकरण लगाए जा रहे हैं। अब मरीजों को उपचार के लिए जिला स्तर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news