जशपुर

कुकुरगांव स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय कर रहे इलाज
12-Jun-2021 7:39 PM
कुकुरगांव स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय कर रहे इलाज

   मामले की जांच कर होगी कार्रवाई-बीएमओ    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 12 जून।
जशपुर जिले के एक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्डब्वॉय द्वारा इलाज करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में बीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।  
मामला पत्थलगांव विकासखंड के कुकुरगांव का स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां की व्यवस्था यूं कहें तो भगवान भरोसे चल रही है। जहां पदस्थ डॉक्टर नहीं पहुंचते, जिसके कारण ग्रामीणों का सही इलाज नहीं हो पाता है। 
बताया जाता है कि डॉक्टर की जगह पर  वार्डबॉय भूपेंद्र पैंकरा जिनका कार्य साफ-सफाई का है, वह पूरे चिकित्सकीय कार्य को संभाल रहे  है। डॉक्टर नहीं आने की वजह से वार्ड बॉय के द्वारा ही ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। साथ ही उन्हें ड्रेसिंग, इंजेक्शन से लेकर दवाई देने तक का कार्य वार्ड बॉय द्वारा किया जाता है। लंबे समय से ग्रामीणों को इस परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। यही नहीं वार्ड बॉय द्वारा गाँव में घर जाकर भी इलाज किया जाता है। 
सूत्रों की मानें तो स्थानीय ग्रामीणों ने इस बारे में कई बार मौखिक शिकायत भी की है। बावजूद ऐसे प्रशासन गंभीर नहीं हुआ। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर पदस्थ होने के बाद भी यहां नहीं आते, उनकी जगह पर वार्डबॉय व नर्स के भरोसे ग्रामीणों का इलाज चल रहा है। वार्डबॉय द्वारा ही ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है यहां तक की ड्रेसिंग करने, इंजेक्शन लगाने से लेकर डॉक्टर के सभी काम वार्डबॉय द्वारा ही किए जाते हैं। वार्ड बॉय का काम सफाई करने का है लेकिन इस ओर शिकायत के बाद भी जिले का स्वास्थ्य विभाग मौन पड़ा है। 
भूपेंद्र पैंकरा से पूछे जाने पर उनका कहना है कि ऐसा करने के लिए उसे वहां पदस्थ डॉक्टर द्वारा कहा गया है। जिसके कारण वो ऐसा करता है। 
ग्रामीणों का आरोप है कि भूपेंद्र पैंकरा  गांव में घूम-घूमकर इलाज भी करता है। वार्डबॉय का इलाज करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है।
 ‘छत्तीसगढ़’ ने ब्लॉक के बीएमओ डॉ जे मिंज से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं है। मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच कर उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news