कोरबा

बारिश, रेलवे ट्रैक की मिट्टी बही, कॉलोनी व बस्तियों में घुसा पानी
14-Jun-2021 10:58 AM
बारिश, रेलवे ट्रैक की मिट्टी बही, कॉलोनी व बस्तियों में घुसा पानी

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा कोयला खदान में बने नवनिर्मित साइलो की रेल पटरी के नीचे सतह की मिट्टी के कटाव हो जाने से कोयला लदान पिछले 24 घंटे से बाधित है।वही शहर में हुई पहली बारिश में ही इस तरह नवनिर्मित साइलो के पटरी के नीचे सतह की मिट्टी का कटाव हो जाना निर्माण एजेंसी  पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

 शहर में हुए पहली बारिश से कुसमुंडा खदान में बने नवनिर्मित साइलो क्रमांक 8 के नजदीक रेलवे पटरी के नीचे की सतह पूरी तरह से कट कर बह गया है । जिसके कारण इस रेल लाइन से कोयला लदान पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वही इस पटरी के आसपास रेल लाइन को बंद रखा गया है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके। वही कोयला लदान प्रभावित होने के बाद रेल प्रबंधन इस रेल पटरी के निचली सतह को सुधार करा रहा है।लेकिन कोयला खदान पिछले 24 घंटे से बाधित है जो कब शुरू होगा यह कहना अभी मुश्किल है।

बरसात के पूर्व नालियों की सफाई में कई गई अनदेखी का खामियाजा कॉलोनी वासियों को उठाना पड़ा। निचली बस्तियों में पानी घर के अंदर घुस गया। वही निर्माणधीन सड़को में जगह जगह कीचड व मट्टी से पट गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news