जशपुर

भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन
17-Jun-2021 8:11 PM
भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 17 जून।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पत्थलगांव के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कांग्रेस की भूपेश सरकार के शराबबंदी के वादा खिलाफी के विरोध में पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह के निवास पर विरोध-प्रदर्शन कर पोस्टर और शराब की बोतल भेंट करने पहुंच रहे थे, पर पत्थलगांव पुलिस ने सभी पार्टी के सदस्यों को आगे जाने से रोक दिया।

पुलिस ने राम पुकार सिंह के घर के चारों तरफ सुरक्षा तगड़ी कर रखी थी, जिससे भाजपा युवा मोर्चा के लोग राम पुकार सिंह के घर नही पहुच संके युवा मोर्चा के द्वारा नारेबाजी की गई।
भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य चौक के पास पुलिस से आगे जाने की बात कहते रहे पर पुलिस ने किसी को आगे जाने नहीं दिया जिस पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने चौक पर ही पोस्टर लगा दिया। पोस्टर में लिखा गया था- कब बंद करोगे प्रदेश में शराब को भूपेश बघेल जवाब दो विधायक रामपुकार जबाब दो।

भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य और सांसद प्रतिनिधि अंकित अग्रवाल नेे कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा अपने किये वादे को अब तक पूरा नहीं किया है। हमारी पार्टी प्रदेशव्यापी आह्वान पे हम लोग लोग विधायक के निवास में जाकर पोस्टर लगाने और शराब की बोतल भेंट करने जा रहे थे पर पुलिस ने हमें आगे जाने नहीं दिया।

भाजपा युवा मोर्चा के अवधेश गुप्ता ने बताया कि महासमुंद में एक महिला के द्वारा अपने पांच बेटियों सहित ट्रेन की पटरी में आकर जान दी थी जिसमे बताया गया था कि उक्त महिला को उसका पति शराब पीकर रोज मारपीट करता था जिससे तंग आकर महिला ने अपने बच्चों सहित ट्रेन की पटरी में जान दी थी एक ही परिवार के इतने लोगो की मौत से हमारी पार्टी काफी आहत हुई है। इससे भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ  हमने सडक़ पर उतरकर अपना विरोध किया है।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा युवा मोर्चा के जयपाल सिंह राजपूत, बाल कुमार नारंगे, मनोज नारंगे, सौरभ शर्मा, मिथलेश लकड़ा विजय विश्वास, नरेस यादव, महेश गुप्ता, शुभम बंशल, भाजपा महिला मोर्चा से रेणु विस्वास, भुनेश्वरी बेहरा समेत अनेक पार्टी के लोग शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news