जशपुर

पतंजलि योगा क्लब ने कराया योगाभ्यास
21-Jun-2021 7:56 PM
 पतंजलि योगा क्लब ने कराया योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 21 जून।
पतंजलि योगा क्लब ने आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मैरिज गार्डन में प्रात: योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर योगा क्लब के योगी भाईयो ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने दिनचर्या में इसे अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की।

योग गुरु पवन अग्रवाल ने कहा है कि योग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। नियमित रूप से योग करने वाले हमेशा निरोगी रहते है और कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन -संपदा ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन दोनों की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। योग हमारी प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व बहुत पहले से ही जान लिया था। इसलिए योग नियमित करते थे। बीच में हम सब भौतिक भाग-दौड़ में इसे भूल गए थे। लेकिन कोरोना काल ने हम सब को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और ऐसे समय में यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ्य रहेगा और मन भी स्वस्थ्य रहेगा। आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं। पूरे परिवार सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोग इसे अपनाएं। अग्रवाल ने कहा कि तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे।

 बलदेव नायक ने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के इस दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। शासन ने वर्चुअल माध्यम से योग के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है, इसका लाभ अवश्य उठाएं। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम शरीर निरोग के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने के लिए अधिक से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। वर्चुअल योग मैराथन में जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे की अपील पर काफी लोगों ने भाग लिया औरयोग को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

पतंजलि योग समिति के मुकेश अग्रवाल ने योगासन और प्राणायाम किया। उन्होंने कहा कि योगासन मनुष्य के जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। योगासन और प्राणायाम करने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है। कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने स्वयं इसका अनुभव प्राप्त किया है। मुकेश अग्रवाल ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे योगासन और प्राणायाम करें, स्वस्थ रहें और बीमारियों से दूर रहें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर क्लब के सदस्यों ने मैरिज गार्डन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं प्रतिदिन युवा क्लब के सदस्यों द्वारा निशुल्क योग की प्राणायाम की सुक्ष्म से सुक्ष्म जानकारियां दी जाती है। आज योग दिवस के मौके पर सुंदर अग्रवाल, सतविंदर भाटिया, वेद प्रकाश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रामकुमार पटेल, गोवर्धन पटेल, डॉक्टर जेम्स मिंज सहित सभी योगी भाई मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news