जशपुर

भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
25-Jun-2021 7:46 PM
 भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 25 जून। कलेक्टर ने पत्थलगांव पहुंचकर जनपद में ग्राम सचिवों की बैठक ली। इस दौरान जिला सीईओ  केएस मण्डावी, पत्थलगांव एसडीएम योगेंद्र श्रीवास, सीईओ बीएल सरल उपस्थित रहे।  इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर महादेव कांवरे को भातुडांड़ कुमेकेला के प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ में हुए बेतहाशा गड्ढों के बारे में जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही गड्ढे भरने का आश्वासन दिया।

सडक़ों में आवागमन में हो रही दिक्कतों के बारे में भी बात की गई जिस पर एसडीएम से उचित व्यवस्था करने की बात कही। खाद व यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों को हो रही परेशानियों के संबंध में  भारतीय जनता युवामोर्चा ने कलेक्टर महादेव कावरे को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में युवा मोर्चा ने लिखा कि राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के समय किसानों का रकबा कम कर दिया है और आज कम रकबे के बावजूद जितने मात्रा में किसान भाईयों को यूरिया व खाद उपलब्ध होना चाहिए वह भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे किसान भाईयों को खेती करने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।  आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान मजबूरन दुगुने दाम पर खाद व यूरिया लेने मजबूर हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल पत्थलगांव शहर के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसान भाईयों की इस समस्या का निराकरण कर उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद व यूरिया उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा किसान भाईयों की समस्या को लेकर किसानों के साथ सडक़ पर उतर कर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news