जशपुर

ग्रामीण स्वयं वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे
26-Jun-2021 7:49 PM
ग्रामीण स्वयं वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 26 जून।  घरजिया बथान उपस्वास्थ केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने ग्रामीण अब पहले से ज्यादा जागरूक होकर पहुंच रहे हैं।

उप स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण प्रभारी मुरलीधर साहू ने बताया कि हमें शनिवार के लिए कुल 30 वैक्सीन के डोज लगाने कहा गया था जिसके लिए ग्रामवासी पहुंचे है और 30 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कुछ लोग और आये थे पर हमारे पास वैक्सीन के 30 डोज ही उपलब्ध थे। इसलिए उन्हें कल आने कहा गया है। हम रोज ही वैक्सीन लगा रहे हैं जिस तरह हमे वैक्सीन की मात्रा दी जाती है। तो हम गांववासियों को वैक्सीन लगा रहे हैं। गांव वाले काफी जागरूक हैं। और अन्य लोग भी इसमें हमारी मदद कर रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य केंद में आकर वैक्सीन लगा सके।

ग्रामवासियों को जागरूक करने में सरपंच नन्द कुमार कौशिक, सोसायटी के प्रबंधक नरोत्तम यादव, महेश यादव मदद कर रहे हैं जिससे ग्रामवासी वैक्सीन लगवाने समय से पहुंच जाते हैं। उनके आने के बाद पूरी प्रक्रिया को अपनाने के बाद वैक्सीन लगाया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news