जशपुर

घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने प्रेरित कर रहीं सरपंच
27-Jun-2021 9:09 PM
 घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने प्रेरित कर रहीं सरपंच

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव, 27 जून।
पाकरगांव सरपंच धनमती प्रधान ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। वैक्सीन लगाने के लिए हल्दी-चावल देकर प्रेरित किया गया और संकल्प लिया गया कि पाकरगांव के सभी लोग वैक्सीन लगाएंगे, राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करेंगे।

सरपंच धनमती प्रधान ने ग्रामवासियों ने कहा कि समस्त ग्रामवासी के असीम स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद से मैं सरपंच पद पर मनोनीत हुईं, जिसके लिए में सदैव कृतज्ञ हूं।
जनप्रतिनिधि होने के साथ ही ग्राम पंचायत की मुखिया होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि अपने पंचायत के बड़े बुजुर्ग, बहन-बेटियां, माताएं और बच्चों को स्वस्थ और समृद्धि की ओर अग्रसर कर सकंू, साथ ही मंगल कामनाओं के साथ आपकी सेविका बनकर, आपके उत्तम स्वास्थ्य हेतु सतत रूप से कर्मयोगिनी बन कार्य करूं। इसीलिए आप सभी ग्रामवासियों से प्रार्थना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु हम जागरूक बने एवं दूसरों को भी जागरूक करें।

सभी अपने और अपने परिवार जनों की सुरक्षा हेतु संकल्पित होकर टीकाकरण आवश्यक रूप से कराएं। अपने परिवार को गांव शहर, प्रदेश, देश को कोरोना से पूरी तरह मुक्ति दिलाये। आइये हम कदम से कदम मिलाकर कोरोना को हराने मिल कर आगे बढ़े और स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने हित में गांव के हित में वैक्सीन अवश्य लगवाएं। हम जीतेंगे कोरोना हारेगा शतप्रतिशत टीकाकरण कर आगे बढ़े एवं मास्क का सदैव उपयोग दो गज दूरी, हेंड सेनिटाइजर का उपयोग जरूर करें।

इस घर-घर जाओ अभियान में ग्राम पंचायत पाकरगांव की सरपंच, सचिव, उप सरपंच, पंच, मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकताएं मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news