जशपुर

नशे से दूर रहने किया जागरूक
28-Jun-2021 6:44 PM
नशे से दूर रहने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28 जून।
पत्थलगांव ब्लॉक के घरजिया बथान के उप स्वास्थ्य केंद्र में गांव वालों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया। गांव के सरपंच, सचिव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर नशा से दूर रहने के बताए बातों को सुना, जिससे लोग नशा से पूरी तरह दूर रह सके। 

नशा एक इस तरह की लत है, जिससे घर के लोगों के साथ स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक रूप से लॉक को बहुत कमजोर बना देता है। 
सरपंच नंदकुमार कौशिक ने कहा कि लोगों को चाहिए कि पूरी तरह नशा से दूर रहें और अन्य लोगों को भी इससे दूर रखने का प्रयास करें, जिससे गांव के लोग पूरी तरह नशे से दूर रह सके, जिससे लोग खुश रहे, स्वस्थ रहे। 

इस नशामुक्ति अभियान में गांव के नेहर साय, सुशील एक्का, संजय डोम, बुधराम यादव, संजू टोप्पो, फिल्मोन कुजूर, हेरमल किंडो, ग्राम सचिव जोगेंद्र यादव, नरोत्तम यादव, फ्रांस एक्का, बैजंती यादव, तरसीला बड़ा, स्वास्थ्य विभाग से एमटी सीता चौहान, एएनएम सरस्वती साहू, और आरएचओ मुरलीधर साहू मौजूद रहे। 

उप स्वास्थ्य केंद्र के मुरलीधर साहू ने बताया कि ग्रामवासियों को मच्छरदानी भी दिया गया, जिसे लगाकर सोने से मच्छर दूर रहेंगे। सभी से अनुरोध किया गया है कि आप सब इन मच्छरदानी का उपयोग करें और मलेरिया जैसे घातक बीमारियों से दूर रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news