जशपुर

विधायक की जांच कर मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान शुरू, घर-घर जाकर करेंगे जांच
28-Jun-2021 6:48 PM
विधायक की जांच कर मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान शुरू, घर-घर जाकर करेंगे जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28  जून। 
वार्ड नंबर 14 पुरानी बस्ती से विधायक रामपुकार सिंह की जांच कर मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की शुरुआत हो गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और मितानिन एक साथ मिलकर डोर-टू-डोर जाकर घर के सभी सदस्यों का मलेरिया टेस्ट कर रिपोर्ट बता रहे हंै। यह राज्य सरकार की पहल है, जिससे बीमारियों का समय से पता लगाने में आसानी हो पायेगी। 

रविवार को सुबह स्वास्थ्य टीम द्वारा विधायक रामपुकार सिंह के घर से विधिवत इसकी शुरुआत की गई। नाम लिख कर पैरों में जांच उपरांत निशान बनाये जाते हंै। घरों में स्टिकर चिपकाये जाते हंै, जिसमें सदस्य संख्या और जांच की बातें लिखी होती है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का छतीसगढ़ को 2023 तक मलेरिया मुक्त करने लोगों को मिल कर साथ आने कहा है।

वेक्टर बोर्न डिजीज टेक्निकल सुपरवाइजर श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि ये राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग का बेहतर प्रयास है। जिसमें लोगों को सामने आकर अपनी मलेरिया जांच में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इससे मलेरिया के बीमारी को समय रहते पहुंचाने में मदद मिलेगी। घर पर ही हम सभी की जांच करेंगे और अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका शासन के तरफ से बिल्कुल मुफ्त में इलाज भी करवाया जाएगा।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ललित कुमार यादव ने बताया कि हम रविवार से इसकी शुरूआत किये हंै, जो पूरे पत्थलगांव में शत प्रतिशत लोगों की जांच करेंगे। मलेरिया से बचाव के उपाय जिसमें मच्छर दानी का उपयोग करना, गंदा पानी जमा नहीं होने, देना डीडीटी का छिडक़ाव करना, पूरे बाजू वाले कपड़ा पहनना,  साथ ही सभी घरों में जाकर उनसे कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाने की भी अपील कर रहे हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news