जशपुर

विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की आज से महा सदस्यता अभियान
30-Jun-2021 10:44 PM
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की आज से महा सदस्यता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 30 जून। भारतीय संस्कृति और शिक्षा उत्कर्ष के लिए प्रतिबद्ध विद्या भारती ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हमें गर्व है कि विद्या भारती से पढक़र निकले पूर्व छात्र की संस्था विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के पंजीकृत सदस्यों की संख्या 5 लाख 55 हजार को पार कर चुकी है। इस आंकड़े को पार करने के बाद यह संस्था विश्व के सर्वाधिक पंजीकृत सदस्य संख्या वाला पूर्व छात्र संगठन बन गया है। उक्त बातें  सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,जशपुर के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार पाण्डेय.व  पूर्व छात्र परिषद के विद्यालय संयोजक रोमन तिवारी ने कही।

विद्या भारती  सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए बताया कि बिना किसी सरकारी आर्थिक सहयोग के देशभर में 12830 औपचारिक विद्यालय के माध्यम से भारत केंद्रित संस्कार युक्त समाज उपयोगी शिक्षा देने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जिसमें 1 लाख से अधिक आचार्य बंधु भगिनी एवं 3445856 छात्रों का भविष्य निर्माण हो रहा है समाज के वंचित वर्ग के प्रति भी अपने उत्तरदायित्व को स्वीकार करते हुए देश के ग्रामीण जनजाति तथा सेवा बस्ती में चल रहे 11353 औपचारिक शिक्षा केंद्रों के माध्यम से यह संस्था देश की अगली पीढ़ी के निर्माण में 1952 से निरंतर प्रयासरत है।

छत्तीसगढ़ प्रांत में सरस्वती शिक्षा संस्थान के माध्यम से पंजीकृत सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों की संख्या शहरी एवं ग्रामीण को मिलाकर लगभग 12 सौ के करीब हैं जो आज छत्तीसगढ़ के छात्रों को ज्ञान चरित्र संस्कार के माध्यम से शिक्षित कर रहे हैं। पूर्व छात्रों के विवरण के बारे में परिचय मिश्रा ने बताते हुए कहा कि विद्या भारती के पढक़र निकले हुए पूर्व छात्र आज सामाजिक जीवन में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज का नेतृत्व करने का काम कर रहे हैं। अखिल भारतीय स्तर पर इस पूर्व छात्रों ने कोराना काल के लाकडाउन के समय भोजन दवाइयां आदि उपलब्ध कराएं।

छत्तीसगढ़ पूर्व छात्र परिषद के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग विषयों को लेकर पूर्व छात्रों से संवाद नई शिक्षा नीति पर चर्चा एवं समाज के समसामयिक विषयों पर चर्चा तथा अपने विद्यालय के प्रति करबद्धता दिखाते हुए विद्यालय को अपने अनुभव का लाभ दे रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ पूर्व छात्र परिषद सरस्वती शिक्षा संस्थान के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पूर्व छात्रों को विद्या भारती एलुमनी पोर्टल में अधिक से अधिक जोडऩे के लिए महासदस्यता अभियान 1  से 15 जुलाई तक चलाने वाले इसमें सभी सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े  सभी पूर्व  छात्रों को 1द्बस्र4ड्डड्ढद्धड्डह्म्ह्लद्बड्डद्यह्वद्वठ्ठद्ब.शह्म्द्द में पंजीयन के लिए आग्रह किया जा रहा है अधिक से अधिक जोड़ा जा रहा है।

 छत्तीसगढ़ के लगभग 10300 पूर्व छात्रों का पंजीयन पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती के एलुमनी पोर्टल में हो चुका है। 1 जुलाई दोपहर 3.30  बजे से इस महासदस्यता अभियान का उद्घाटन फेसबुक पेज ष्टत्र ङ्कढ्ढष्ठङ्घ्र क्च॥्रक्रञ्जढ्ढ ्ररुरूहृढ्ढ में प्रान्त संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना एवम विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री विवेक शेंडे की उपस्थिति में होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news