अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में भी कोरोना तबाही की ओर बढ़ रहा, चीन से पूछे गए सवाल
08-May-2021 1:39 PM
नेपाल में भी कोरोना तबाही की ओर बढ़ रहा, चीन से पूछे गए सवाल

नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से चाइना न्यूज़ सर्विस ने शुक्रवार को सवाल पूछा कि नेपाल में भी कोविड संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. आपका इस पर क्या कहना है? चीन क्या नेपाल को किसी तरह से मदद कर रहा है?

पिछले तीन हफ़्तों में नेपाल में कोरोना के संक्रमण तेज़ी से बढ़े हैं.नेपाल में कोविड टेस्ट किए जाने पर हर पाँच में से दो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. गुरुवार को नेपाल में कोरोना के 9,023 नए मामले दर्ज किए गए थे.

यह एक दिन में अब तक का सबसे ज़्यादा संक्रमण है. नेपाल में कोविड महामारी आने के बाद से 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दो हफ़्तों में 400 लोगों की मौत हुई है.

नेपाल में कोरोना संकट को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''नेपाल हमारा पड़ोसी दोस्त है और रणनीतिक साझेदार भी है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सेही दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. चीन-नेपाल दोस्ती में कोरोना अभी सबसे बड़ा मुद्दा है.’’

‘’हमारी इस पर नज़र बनी हुई कि नेपाल में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और हम बेहतर समर्थन के लिए तैयार हैं. हाल ही में हमने नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. हमने दक्षिण एशिया में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में ज़रूरी दवाइयां और वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाओं पर बात की थी और इन पर काम भी हो रहा है. जल्द ही नेपाल में कोविड से जुड़ी सप्लाई पहुँचने वाली है.'' (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news