खेल

यूरोपीय क्लब टूर्नामेंटों से अवे गोल खत्म हो : यूईएफए पैनल
30-May-2021 8:58 AM
यूरोपीय क्लब टूर्नामेंटों से अवे गोल खत्म हो : यूईएफए पैनल

बर्लिन, 29 मई | यूईएफए की समिति ने फुटबाल में यूरोपीय क्लब प्रतियोगिता से अवे गोल नियम को समाप्त करने की सिफारिश की है। डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर चर्चा करने वाले करीबी सूत्रों का कहना है कि क्लब प्रतियोगिता समिति ने यह सुझाव दिया है, लेकिन अब इस पर अंतिम फैसला यूईएफए की कार्यकारी समिति को लेना है।

फुटबाल में अवे गोल की शुरूआत 1965 में की गई थी और इसे चैंपियंस लीग तथा यूरोपा लीग में लागू किया गया था। इन टूर्नामेंटों के नॉकआउट मैचों में अगर दोनों टीमें पहले और दूसरे चरण के बाद अगर एकसमान गोल करती है तो विजेता का फैसला अवे गोल के आधार पर किया जाता है।

मौजूदा नियम के अनुसार, जो टीम अधिक अवे गोल करती है तो वह अगले राउंड में जाती है और अगर दोनों टीमों के अवे गोल की संख्या एकसमान है तो मुकाबला इंजुरी टाइम में जाता है। अगर नियम में बदलाव होता है, तो ड्रॉ के मुकाबले इंजुरी टाइम में जाने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि कई और मुकाबले अंतत: पेनल्टी शूट-आउट में जाएंगे।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news