खेल

आईपीएल के स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने परिवार के साथ बिताए पल
01-Jun-2021 8:20 AM
आईपीएल के स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने परिवार के साथ बिताए पल

मुंबई, 31 मई| आईपीएल 2021 का सीजन स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। टीम के स्ट्रेंग्थ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, "हमारी टीम को देखें तो खिलाड़ियों को आराम मिलने से हम लोगों को फायदा पहुंचा है। पिछले साल आईपीएल से उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा है। लेकिन इन तीन सप्ताह तक मैच नहीं होने से हमने इन्हें घर जाकर आराम करने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए कहा।"

उन्होंने कहा, "हम धीरे-धीरे शुरूआत कर रहे हैं कि हमें किन पहलुओं पर काम करने की जरूरत है।"

देसाई ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा होटल मिला है जहां बालकॉनी है और आउटडोर स्पेस है जहां खिलाड़ी कुछ कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "इस दौरान हमारी रणनीति इनकी कमजोर कड़ियों पर काम करना शुरू किया। सातवें और नौंवें दिन जिम में इन्होंने व्यक्तिगत ट्रेनिंग की। मुझे लगता है कि हम फिलहाल अच्छी स्थिति में है।"

भारतीय पुरुष और महिला टीम दो जून को इंग्लैंड रवाना होगी। साउथम्पटन में वह टीम होटल में 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news