खेल

रियो ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन मारिन चोटिल, टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेंगी
02-Jun-2021 8:05 AM
रियो ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन मारिन चोटिल, टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेंगी

मैड्रिड, 1 जून| 2016 में रियो डी जनेरियो में हुए ओलंपिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन ने मंगलवार को कहा कि वह चोट के कारण अगले महीने होने वाले टोक्यो में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी। 27 वर्षीय मारिन ने कहा कि उनका घुटना बुरी तरह चोटिल हो गया है और इस चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी।

मारिन ने रियो में भारत की पीवी सिंधु को हराकर स्वर्ण जीता था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैरोलिना, जिसने तीन बार विश्व चैंपियनशिप भी जीती है और वर्तमान में दुनिया में रैकिंग में चौथे स्थान पर है, को शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई।

कैरोलिना ने अपने सोशल साइट्स पर पोस्ट किया, सप्ताहांत में किए गए परीक्षणों और डॉक्टरों के परामर्श के बाद, यह पुष्टि हुई है कि मेरे बाएं घुटने में बुरी चोट आई है। मुझे इस सप्ताह सर्जरी करानी होगी । उ

मारिन ने साल की शुरूआत थाईलैंड में दो सुपर 1000 जीता था। इसके बाद वह स्विट्जरलैंड में सुपर 300 और कीव में यूरोपीय चैंपियनशिप में भी जीत हासिल करने में सफल रही थीं। इस लिहाज से वह टोक्यो में पदक के लिए स्पेन की सबसे बड़ी दावेदार थीं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news