खेल

क्रिकेटर्स नाओमी नहीं हो सकते, उन्हें मीडिया सपोर्ट की जरूरत: मिताली
02-Jun-2021 8:12 AM
क्रिकेटर्स नाओमी नहीं हो सकते, उन्हें मीडिया सपोर्ट की जरूरत: मिताली

मुंबई, 1 जून | भारत की महिला टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका के मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया से बात नहीं करने को लेकर सहानुभूति जताते हुए कहा कि जैव-सुरक्षित वातावरण में जीवन कठोर होता है। मिताली ने हालांकि कहा कि भारतीय महिला क्रिकेटर मीडिया को नजरअंदाज नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें इसके समर्थन की जरूरत है।

मिताली ने टीम के गुरुवार तड़के जाने से पहले एक बातचीत में मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि किसी भी एथलीट के लिए आइसोलेशन में रहना कठिन है। लेकिन मुझे लगता है कि एक टूर्नामेंट में शामिल होने पर हमें वास्तव में ऐसा महसूस नहीं होता है। व्यक्तिगत रूप से, मुझे वास्तव में कभी नहीं लगा कि मुझे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़नी चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि महिला क्रिकेट जहां है, उसे मीडिया के समर्थन की जरूरत है और खिलाड़ियों के लिए भी यह महत्वपूर्ण है कि वे खेल के विकास में मदद करें। इसलिए, मुझे लगता है कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमें खेल को बातचीत और बढ़ावा देने की जरूरत है।

23 वर्षीय नाओमी ने सोमवार को अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया से बात नहीं करने के अपने रुख को लेकर फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया। उन्होंने रविवार को पहले दौर में रोमानिया की पेट्रीसिया मारिया टिग को हराया, लेकिन मीडिया का सामना नहीं किया। इसने आयोजकों को उस पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाया और साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर वह ऐसा करना जारी रखती हैं तो उन्हें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से निष्कासन का सामना करना पड़ेगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने सात साल में पहली बार अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी जब वह 16 से 19 जून तक ब्रिस्टल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। इसके बाद वह सितंबर-अक्टूबर में एक दिन-रात का खेल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी। .(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news