खेल

फ्रेंच ओपन : नडाल और मोनफिल्स आगे बढ़े, रुबलेव हारे
02-Jun-2021 8:16 AM
फ्रेंच ओपन : नडाल और मोनफिल्स आगे बढ़े, रुबलेव हारे

पेरिस, 1 जून | मौजूदा चैंपियन और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का अपना अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में नडाल ने मंगलवार को पहले दौर में आस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपीरिन को 3, 6-2, 7-6 (3) से हराया। नडाल ने सात एस दागे और अपने पहले सर्व से 81 प्रतिशत अंक जीतकर दूसरे दौर के मुकाबले में 34 वर्षीय फ्रांसीसी दिग्गज रिचर्ड गास्केट के खिलाफ खेलने का हक हासिल किया।

गास्केट ने अपने ही देश के वाइल्डकार्ड धारी साथी ह्यूगो गैस्टन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया।

पोपिरिन के खिलाफ जीत के साथ, नडाल का अब रोलां गैरो में 101-2 का जीत-हार का रिकॉर्ड है।

एक अन्य फ्रांसीसी खिलाड़ी, 14वीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स ने 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद ग्रैंड स्लैम में अपना पहला मैच खेलते हुए स्पेन के 38वें स्थान के अल्बर्ट रामोस-विनोलस को 1-6, 7-6 (6), 6-4, 6 से हराया।

मोनफिल्स का अगला मुकाबला 22 वर्षीय स्वीडन मिकेल यमेर से होगा।

सातवीं वरीयता प्राप्त रूस के एंड्री रुबलेव दुनिया के 42 वें नंबर के जर्मन खिलाड़ी जैन लेनार्ड स्ट्रफ के खिलाफ तीन घंटे 46 मिनट के मैराथन मुकाबले के बाद 6-3, 7-6 (6), 4-6, 3-6, 6-4 से हार गए।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news