खेल

फुटबॉल : एशियन कप क्वालीफायर्समें भारत का सामना चैंपियन कतर से होगा
02-Jun-2021 8:31 PM
फुटबॉल : एशियन कप क्वालीफायर्समें भारत का सामना चैंपियन कतर से होगा

दोहा, 2 जून | सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम का सामना 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स मुकाबले में एशिया चैंपियन कतर के साथ गुरूवार को होगा। कतर के अलावा भारत को सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के साथ मुकाबला खेलना है।

भारत और कतर के बीच रैंकिंग में बड़ा फासला है। एक तरफ कतर 58वें स्थान पर है तो वहीं भारत 105वें नंबर पर मौजूद है।

हालांकि, भारतीय टीम ने 2019 में विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था जिससे उसका मनोबल बढ़ा है। उस मुकाबले में छेत्री की जगह गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कहा कि उस समय और अब की स्थिति एक समान नहीं है।

संधू ने कहा, "उस वक्त स्थिति अलग थी और अब हालात अलग हैं। 2019 में हम यहां लंबे शिविर के बाद आए थे। पिछले मैच में ओमान के खिलाफ मिली हार के बावजूद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।"

उन्होंने कहा, "दोहा में पिछले कुछ दिनों में हमने खुद को इस तरह तैयार किया है कि हम ना सिर्फ कतर बल्कि अन्य दोनों टीमों के खिलाफ मुकाबले के लिए भी तैयार हैं।"

भारतीय टीम 19 मई को दोहा पहुंची थी और इसके दो दिन बाद उसने ट्रेनिंग शुरू की थी। तैयारी शिविर दो मई से कोलकाता में होने वाली थी लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा महामारी के कारण टीम दोस्ताना मैच के लिए दुबई भी नहीं जा सकी थी।

तथ्य यही है कि भारतीय टीम को महामारी के कारण ट्रेनिंग करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, जिससे भारत को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

टीम के कप्तान छेत्री ने कहा कि भारतीय टीम को 2019 में खेले गए मुकाबले से प्रेरणा मिली है।

छेत्री ने कहा, "कतर एशिया की शीर्ष टीम में से एक है। उन्होंने यूरोपियन टीम और अमेरिकन टीम के खिलाफ कुछ अच्छे रिजल्ट दिए हैं। पिछली बार कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलकर टीम का मनोबल बढ़ा है।"

कतर ने 2018 से अबतक 35 मुकाबले खेले हैं जिसमें 21 जीते हैं, छह ड्रॉ कराए हैं और उसे आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह, प्रीतम कोटल, राहुल भेके, नरेंदर गहलोत, चिंग्लेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, आकाश मिश्रा, सुभाशीष बोस, उदांता सिंह, ब्रैंडन फर्नाडेस, लिस्टन कोलाको, रोवलिन बोरगेस, ग्लान मार्टिस, अनिरूद्ध थापा, प्रणॉय हलदर, सुरेश सिंह, लालेंगमाविआ राल्ते, अब्दुल साहल, यासिर मोहम्मद, लालियानजुआला चंगाटे, बिपिन सिंह, आशिक कुरुनियान, इशान पंडीता, सुनील छेत्री (कप्तान) और मनवीर सिंह।

कतर : साद अल सेब, मेशाल बेरशेम, पेद्रो मिगुएल, सालेम अल हजरी, तारिक सलमान अब्दुल करीम हसन, बोउआलेम खोउखी, हसन अल हायदो, अकरम अफीफ, युसेफ अब्दुल रजाक, अहमद सुहैल, मुसाब अल खादर, मोहम्मद वाद, सलाह जकारिया, बासम अल रावी, असीम मादिबो, अली करीम बोउदिआफ, इस्माइल मोहम्मद, मोहम्मद मुंतारी, अब्दुल्लाह अब्दुल सलाम, सुल्तान बारेएक, अहमद अला एल दिन, हमाम अल अमीन, महमुद अबु नादा, अब्दुल अजीज हातेम और खालीद मुनीर। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news